
छत्तीसगढ़ में दो नक्सली ढेर, (सोर्स- सोशल मीडिया)
Naxalite Encounter in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की टीम ऐक्शन मोड में है। यहां सुरक्षाबलों की टीम दोहरी कार्रवाई कर रही है। अब तक 2 नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आई है बीजापुर में एक ओर नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी हो रही है, वहीं दूसरी ओर सुरक्षाबलों की टीमने 20 और 30 किलोग्राम के आईईडी बम बरामद किए हैं।
सुरक्षाकर्मियों ने एक एके-47 और एक 9 की पिस्टल भी बरामद की है। इन आईईडी बमों को टीम ने रिकवर करने के बाद नष्ट कर दिया है। इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है। सूत्रों के मुताबिक, अभी भी कुछ नक्सलियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। मामले की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ आज सुबह जिले के दक्षिणी हिस्से के जंगल में शुरू हुई, जब डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) की एक टीम इलाके में हथियारबंद माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। उन्होंने बताया कि रुक-रुककर गोलीबारी जारी है और आगे की जानकारी का इंतजार है।
कुछ दिनों पहले ही छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली थी। डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) सुकमा की टीम ने मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को मार गिराया था। यह मुठभेड़ किस्टाराम थाना क्षेत्र के पामलूर के जंगलों में हुई थी। मारे गए नक्सलियों में कोंटा एरिया कमेटी का सचिव सचिन मंगडू भी शामिल था।
सुकमा एसपी किरण चव्हाण लगातार ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे थे। मुठभेड़ वाली जगह से एके-47 और इंसास जैसे ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किए गए थे। इस मुठभेड़ में भी कई खूंखार नक्सली मारे गए थे।
यह भी पढ़ें: रातों-रात गायब गो गया पुल! 60 फुट लंबा लोहे का पुल उठा ले गए चोर, बिहार के बाद इस राज्य से आया अजीबोगरीब मामला
डीआरजी ने शुक्रवार देर शाम पलोदी और पोटाकपल्ली में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। ये दोनों इलाके किस्टाराम थाना क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं। यह ऑपरेशन देश से 31 मार्च, 2026 तक नक्सलवाद के सफाये के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। पुलिस ने बताया कि इससे पहले बीजापुर जिले में सुरक्षाकर्मियों के साथ एक अलग मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए।






