पवन कल्याण की हरि हर वीरा मल्लू का बजट और ओपनिंग डे प्रेडिक्शन रिपोर्ट
Hara Veera Mallu Budget and Opening Day Prediction: पवन कल्याण की फिल्म हरि हर वीरा मल्लू को ग्रैंड ओपनिंग मिलेगी, ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है। फिल्म की एडवांस बुकिंग मैं फिल्म की जबरदस्त ओपनिंग का साफ इशारा मिल रहा है।
फिल्म के टिकट की कीमत में बढ़ोतरी से फिल्म के बढ़े हुए बजट को कंट्रोल करने का भी प्रयास किया गया है। ऐसे में फिल्म अधिक कारोबार करेगी इसकी पूरी उम्मीद है। फिल्म 300 करोड़ के बजट में बन कर तैयार हुई है और यह पवन कल्याण के करियर की सबसे महंगी फिल्म है। इस फिल्म के निर्माण में काफी बाधा उत्पन्न हुई, लेकिन अब दर्शकों के सामने आने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
ये भी पढ़ें- अहान पांडे की सैयारा हिट हुई या फ्लॉप? देखें 5 दिनों का रिपोर्ट कार्ड
पवन कल्याण की फिल्म हरि हर वीरा मल्लू की शूटिंग की शुरुआत 5 साल पहले 2020 में हुई थी, जिसके बाद लगातार कुछ ना कुछ बाधा सामने आती रही, फिल्म के रिलीज डेट को कई बार पोस्टपोन करना पड़ा और आखिरकार अब यह फिल्म रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
ये भी पढ़ें- मेरे पास गुंडे नहीं, हरि हर वीरा मल्लू की रिलीज से पवन कल्याण ने की इंसाफ की बात
हरि हर वीरा मल्लू फिल्म के निर्माण में हुई देरी की वजह से फिल्म का बजट काफी बढ़ गया है। शुरू में इसका बजट ढाई सौ करोड़ था, लेकिन फिल्म कंप्लीट होने तक इसका बजट 300 करोड़ के आंकड़े के पार पहुंच गया है। ऐसे में मेकर्स ने एक नई तरकीब आजमाई है। फिल्म के टिकट की कीमत को बढ़ाया गया है, जिससे बजट में होने वाले नुकसान राहत मिल सकेगी।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म रिलीज होने से पहले ही 20 से 25 करोड़ का कारोबार करने में कामयाब होगी। एडवांस बुकिंग का इशारा कुछ इसी तरफ है। 22 तारीख तक फिल्म ने 15 करोड़ का कलेक्शन एडवांस बुकिंग के जरिए कर लिया था।
पवन कल्याण की फिल्म हरि हर वीर मल्लू की कहानी एक डाकू के जीवन पर आधारित है। वीरा मल्लू के किरदार को मुगल साम्राज्य के खिलाफ विद्रोह की योजना बनाने वाले पहले भारतीय के तौर पर पेश किया गया है। इस काल्पनिक किरदार ने मुगल साम्राज्य के सेनापतियों के क्रूर अपराधों के खिलाफ क्रांति लाने का काम किया था।