अहान पांडे की सैयारा का 5 दिनों का रिपोर्ट कार्ड
Saiyaara Film Hit Or Flop: अहान पांडे ने अपनी पहली ही फिल्म सैयारा से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा प्रदर्शन किया है। 18 जुलाई को सैयारा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी, उसने बॉक्स ऑफिस पर 5 दिन पूरा कर लिया है। फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई तो की, लेकिन क्या यह फिल्म हिट साबित हुई है या फिर फ्लॉप हो गई है। यह जानने के लिए लोग बेताब हैं।
सैयारा फिल्म का निर्माण करीब 40 करोड़ की लागत में हुआ। पोस्ट प्रोडक्शन, म्यूजिक, ऐड और प्रमोशन का खर्च मिलकर इसका कुल बजट 60 करोड़ के आसपास रहा। फिल्म सैयारा ने तीन दिनों में ही अपना बजट वसूल कर लिया था और अब यह फिल्म मुनाफा दर्ज करते हुए आगे बढ़ रही है।
ये भी पढ़ें- मेरे पास गुंडे नहीं, हरि हर वीरा मल्लू की रिलीज से पवन कल्याण ने की इंसाफ की बात
फिल्म ने 5 दिन में ही करीब 132 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। फिल्म ने पहले दिन 21.5 करोड़, दूसरे दिन 26 करोड़, तीसरे दिन 35.75 करोड़, चौथे दिन 24 करोड़ और पांचवें दिन 25 करोड़ से अधिक की कमाई की।
ये भी पढ़ें- धड़क 2 का ‘प्रीत रे’ बना हिट, जुबिन नौटियाल ने भी की तारीफ
बॉक्स ऑफिस पर किसी फिल्म के हिट होने का फार्मूला बस यही है कि वह अपने बजट से दोगुनी कमाई कर ले, उस लिहाज से सैयारा फिल्म बजट से दोगुना कारोबार कर चुकी है। और वह उससे आगे निकल गई है। ऐसे में यह फिल्म हिट साबित हुई है। यह भी कहा जा रहा है कि यह फिल्म इस साल की बड़ी ब्लॉकबस्टर बनने की तरफ आगे बढ़ रही है।
सैयारा फिल्म अहान पांडे और अनीत पड्डा के करियर की पहली फिल्म है। दोनों ने ही इसी फिल्म से डेब्यू किया और यह दोनों के करियर में एक मील का पत्थर साबित होने जा रही है। फिल्म की सफलता से दोनों की शोहरत में भी इजाफा हुआ है। दोनों के सोशल मीडिया अकाउंट में फॉलोअर्स की संख्या में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। पहले दोनों के फॉलोवर्स लाखों में थे अब ये आंकड़ा मिलियन में हो गया है।