Pawandeep Rajan Undergoes 3 More Surgery He Is Still In Icu Team Appeal To Pray For Singer
अब भी ICU में हैं पवनदीप राजन, 3 और सर्जरी के बाद टीम ने जारी किया हेल्थ अपडेट
Pawandeep Rajan Health Update: इंडियन आइडल 12 के विनर पवनदीप राजन की तीन और बड़ी सर्जरी हुई है। वह अब भी आईसीयू में हैं। उनके टीम की तरफ से उनकी हेल्थ अपडेट जारी की गई है। आइए जानते हैं अब सिंगर किस हाल में है?
पवनदीप राजन हेल्थ अपडेट, 3 और सर्जरी के बाद टीम ने जारी किया बयान
Follow Us
Follow Us :
Pawandeep Rajan Health News: पवनदीप राजन भीषण दुर्घटना का शिकार हुए थे। इंडियन आईडल 12 के विनर अपने दोस्तों के साथ नोएडा की तरफ जा रहे थे, गाड़ी चलाते वक्त उनके ड्राइवर को नींद आ गई और वह गाड़ी से अपना नियंत्रण खो बैठे। गाड़ी एक कैंटर से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि पवनदीप राजन के साथ मौजूद दो अन्य भी बुरी तरह से जख्मी हुए। सभी गंभीर रूप से घायल थे, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। पवनदीप राजन को दिल्ली के अस्पताल में रेफर किया गया। अब उनकी टीम की तरफ से पवनदीप राजन की हेल्थ अपडेट सामने आई है। बताया गया है कि उनकी तीन और सर्जरी हुई है। ऑपरेशन करीब 8 घंटे तक चला, आगे और भी सर्जरी होने वाली है। वह अब भी आईसीयू में हैं।
पवनदीप राजन को लेकर उनके प्रशंसक जानना चाहते हैं कि उनकी तबीयत अब कैसी है? ऐसे में यह कहा जा सकता है कि उनकी तबीयत अब भी ठीक नहीं हुई है। उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में लंबा वक्त लग सकता है, क्योंकि अभी उनकी कुछ सर्जरी की गई है, जबकि आने वाले दिनों में उनकी और भी सर्जरी की जाएगी। खुद उनकी टीम की तरफ से यह जानकारी दी गई है। पवनदीप राजन इस समय आईसीयू में ही मौजूद हैं और वह डॉक्टर की कड़ी निगरानी में हैं। उनकी टीम की तरफ से पवनदीप राजन के जल्द ठीक होने की दुआ करने की अपील की गई है।
पवनदीप राजन टीम की तरफ से दिए गए बयान में लिखा है, नमस्ते पवन की कल तीन और सर्जरी हुई। पूरे दिन वो बहुत दर्द में रहे, उनके बहुत सारे टेस्ट हुए। टेस्ट के बाद उन्हें शाम 7:00 बजे ऑपरेशन थिएटर में पहुंचाया गया। 8 घंटे तक उनका ऑपरेशन चलता रहा। कुछ बड़े फ्रैक्चर की सफलतापूर्वक सर्जरी की गई। वह फिलहाल आईसीयू में डॉक्टर की निगरानी में मौजूद हैं। डॉक्टर ने बताया है कि उपचार के बाद अब रिकवरी की प्रक्रिया शुरू हो गई है। टीम ने जानकारी दी है कि कुछ सर्जरी हुई है और कुछ आने वाले वक्त में की जाएगी। मतलब अभी उन्हें ठीक होने में लंबा वक्त लगने वाला है।
Pawandeep rajan undergoes 3 more surgery he is still in icu team appeal to pray for singer