
पवन सिंह (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Pawan Singh Mother Photo: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह भले ही अपने काम को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हों, लेकिन परिवार और खासकर अपनी मां के प्रति उनका प्यार किसी से छुपा नहीं है। बिजी शेड्यूल के बावजूद पवन जब भी मौका मिलता है, अपनी मां के साथ वक्त जरूर बिताते हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर मां के साथ एक ऐसी तस्वीर शेयर की, जिसने फैंस का दिल जीत लिया।
पवन सिंह द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर में वह अपनी मां के चरणों में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। उनकी मां प्यार से उन्हें दुलारती नजर आ रही हैं। इस फोटो में मां-बेटे के बीच का भावनात्मक रिश्ता साफ झलक रहा है। पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और महज दो घंटे में ही इसे 2 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल गए।
पवन सिंह के इस पोस्ट पर फैंस ने दिल खोलकर रिएक्शन दिए। किसी ने इसे उनकी अब तक की सबसे बेहतरीन तस्वीर बताया, तो किसी ने लिखा, “पवन भैया की माई मतलब हमारी माई।”
एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, “मां के चरणों में बैठना ही असली सफलता है।” फैंस का कहना है कि स्टारडम के बावजूद पवन का जमीन से जुड़ा रहना उन्हें और भी खास बनाता है।
अगर पवन सिंह की निजी जिंदगी की बात करें तो उनका जीवन उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। उनकी पहली पत्नी का दुखद निधन हो गया था, जिसके बाद उन्होंने दूसरी शादी की। हालांकि दूसरी शादी के बाद उनका रिश्ता विवादों में घिर गया और फिलहाल दोनों के बीच तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है। हाल ही में इस मामले को लेकर कई आरोप-प्रत्यारोप भी सामने आए थे।
ये भी पढ़ें- प्रभास पर फिदा हुईं मालविका मोहनन, बोलीं- रिबेल गॉड नहीं, मेरे लिए वो राजा साब हैं…
काम की बात करें तो पवन सिंह लगातार नए प्रोजेक्ट्स में नजर आ रहे हैं। हाल ही में वह ‘लाफ्टर शेफ्स 3’ और ‘बिग बॉस 17’ जैसे पॉपुलर शोज में दिखाई दिए थे। अब वह जल्द ही ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के नए सीजन में नजर आने वाले हैं। इस शो में उनके साथ दिनेश लाल यादव निरहुआ और मनोज तिवारी भी दिखाई देंगे। फिलहाल, मां के साथ पवन सिंह की यह तस्वीर एक बार फिर साबित करती है कि असली शोहरत और सुकून परिवार के प्यार में ही छिपा होता है।






