पवन सिंह वीडियो में बच्चे को एक्ट्रेसेस के गले लगने के लिए दाल रहे हैं जोर, वायरल हुआ वीडियो
Pawan Singh Force Child To Hug Anjali Raghav: पवन सिंह का एक्ट्रेस अंजली राघव को गलत तरीके से छूने का वीडियो वायरल हुआ था, जिस पर काफी हंगामा हुआ। लोगों ने पवन सिंह की आलोचना की। बाद में पवन सिंह को माफी मांगना पड़ा था। पवन सिंह का एक और वीडियो वायरल हुआ है, यह वीडियो उसी इवेंट का है जिसमें पवन सिंह ने एक्ट्रेस अंजली राघव की कमर को छुआ था। वीडियो में पवन सिंह एक छोटे बच्चों को जबरदस्ती एक्ट्रेस से गले मिलने को कह रहे हैं। कहा यह जा रहा है कि यह छोटा बच्चा उनका भतीजा है। वीडियो वायरल होने के बाद एक बार फिर पवन सिंह की आलोचना हो रही है।
पवन सिंह पर आरोप लगाया जा रहा है कि वह अपनी ही जैसी हरकत अपने 10 साल के भतीजे को सिखा रहे हैं और यह गंभीर चिंता का विषय है। बच्चों को किसी के गले लगना है या नहीं यह उसकी अपनी चॉइस होनी चाहिए साथ ही सामने वाला उसके लिए तैयार है या नहीं इसका भी ख्याल रखा जाना चाहिए, इसके लिए किसी को फोर्स नहीं किया जा सकता। वीडियो में बच्चा झिझकता हुआ नजर भी आ रहा है।
ये भी पढ़ें- Alia Bhatt: आलिया भट्ट या पूजा भट्ट कौन है ज्यादा अमीर? जानें कितनी है दोनों की नेट वर्थ
यहां देखें वीडियो
पवन सिंह को तो आप जानते ही हैं कि ये एक बदतमीज इंसान है, इसकी आएदिन अश्लील हरकते सबके समक्ष आती रहती है,
अपने तो अश्लील है ही इस वीडियो में देखिए कि एक 10 वर्ष के छोटे बच्चे को भी पवन सिंह अपनी ही आदतें सिखा रहा है। pic.twitter.com/O08Sggt8yz
— Roshani Maurya (@MauryaRoshni_) September 1, 2025
वीडियो में आप देख सकते हैं पवन सिंह अपने भतीजे को पहले अंजलि राघव के गले लगने को कहते हैं। पवन सिंह के फोर्स के बाद बच्चा अंजलि राघव के गले लगता है। वहीं बाद में पवन सिंह उन्हें बाकी एक्ट्रेसेस के गले लगने के लिए भी जोर देते हैं। बच्चे की इच्छा एक्ट्रेस के गले लगने की नहीं है, लेकिन फिर भी वह पवन सिंह के आदेश के बाद वो उनके गले लगाता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। यह वीडियो उसी इवेंट का है, जिस इवेंट में पवन सिंह ने अंजलि राघव की कमर को छुआ था और उस विषय पर खूब बवाल भी हुआ था।
अंजलि राघव पवन सिंह के साथ गाना सैयां सेवा करें में नजर आई, उसी के प्रमोशन के लिए एक इवेंट के दौरान दोनों मंच साझा कर रहे थे, उसी दौरान पवन सिंह ने अंजलि राघव की कमर को बार-बार छुआ। जिसके बाद अंजलि राघव ने एक वीडियो के माध्यम से पवन सिंह की हरकत को गलत बताया। बवाल बढ़ता देख पवन सिंह ने अंजलि राघव से माफी भी मांगी थी। सोशल मीडिया पर पवन सिंह ने अपना माफीनामा लिखा था, उन्होंने लिखा, “मेरा इरादा गलत नहीं था, अगर अंजलि जी को बुरा लगा तो मैं क्षमा मांगता हूं। हम कलाकार हैं और एक-दूसरे का सम्मान करते हैं।”