Pawan Singh Emotional Remembering His Father Fans Got Emotional
पवन सिंह पिता को याद कर हुए इमोशनल, वीडियो देख फैंस भी हो गए भावुक
पवन सिंह का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें पवन सिंह एक महफिल में मौजूद हैं, जहां वो अपने चाहने वालों से घिरे हुए हैं। पवन ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि बाप-बेटा।
मुंबई: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह, जिन्हें उनके दबंग और मजबूत इमेज के लिए जाना जाता है। हाल ही में एक वीडियो में पवन को भावुक होते नजर आए। यह वीडियो उन्होंने 22 मई की रात अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, और कुछ ही देर में ये वायरल हो गया। हमेशा दमदार अवतार में दिखने वाले पवन सिंह के आंसू देखकर उनके फैंस भी इमोशनल हो उठे।
वीडियो में पवन सिंह एक महफिल में मौजूद हैं, जहां वो अपने चाहने वालों से घिरे हुए हैं। लेकिन माहौल के बीच एक ऐसा पल आता है जब वो दो लोगों से गले मिलते हैं और अचानक इमोशनल हो जाते हैं। उस पल में उनकी आंखों से आंसू बहते हैं, और साथ खड़ा एक शख्स उन्हें संभालते हुए उनके आंसू पोछता है। इस वीडियो की सबसे खास बात है बैकग्राउंड में बजता गाना ‘मन लागत नइखे बाबूजी’, जो खुद पवन सिंह ने गाया है और ये उनके पिता को समर्पित एक इमोशनल ट्रैक है।
पवन ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि बाप-बेटा। बस फिर क्या था, फैंस ने भी अपने-अपने तरीके से भावनाएं जाहिर कीं। एक फैन ने लिखा कि शेर रोया नहीं करते भइया। दूसरे ने कहा कि आप दुखी मत होइए, हम सब आपके साथ हैं। वहीं एक यूजर ने लिखा कि ऐसे मत रोइए भइया जी, बवाल मच जाएगा। पवन सिंह अपने पिता रामाशंकर सिंह से बेहद जुड़े हुए थे। साल 2017 में उनके पिता का निधन हो गया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रामाशंकर सिंह लंबे समय से बीमार थे और बिहार के आरा स्थित पैतृक घर में उन्होंने आखिरी सांस ली थी। पवन सिंह अपने परिवार में सबसे छोटे और बेहद लाडले बेटे माने जाते हैं। आज भी पवन सिंह अक्सर अपनी मां प्रतिमा देवी के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। ये वीडियो भी शायद उन्हीं भावनाओं का परिणाम है, जो उनके दिल में आज भी अपने पिता के लिए जिंदा हैं।
Pawan singh emotional remembering his father fans got emotional