पवन सिंह-जरीन खान का रोमांटिक गाना प्यार में हैं हम रिलीज
Pawan Singh and Zareen Khan Romantic Song: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह और बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान की जोड़ी हाल ही में रिलीज हुए रोमांटिक गाने ‘प्यार में हैं हम’ में नजर आ रही है। इस गाने के लॉन्च के साथ ही यह चर्चा का विषय बन गया है और सोशल मीडिया पर फैंस इसे खूब सराह रहे हैं। फैंस को पवन सिंह और जरीन खान का नया गाना काफी पसंद आ रहा है।
यह गाना टी-सीरीज के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है। वीडियो की शुरुआत जरीन खान के ग्लैमरस अंदाज से होती है, जब वे वैनिटी वैन में शूट की तैयारी कर रही होती हैं। दूसरी ओर, पवन सिंह मिरर के सामने खड़े होकर अपने बाल संवारते नजर आते हैं। तभी मिरर में उन्हें पीली साड़ी में जरीन की झलक दिखाई देती है। दोनों की मुलाकात एक मुस्कान और हैंडशेक से होती है, जिसके बाद कहानी रोमांस की ओर बढ़ती है।
गाने के दौरान पवन सिंह और जरीन खान के बीच एक खास रिश्ता पनपता है। वे चोरी-छिपे एक-दूसरे को देखते हैं और धीरे-धीरे करीब आते हैं। वीडियो में दोनों को चैटिंग करते हुए, साथ में कैंडल लाइट डिनर का आनंद लेते हुए और बारिश में डांस करते हुए दिखाया गया है। अंत में, बिना कुछ कहे, दोनों अपनी आंखों से ही प्यार का इजहार कर देते हैं।
इस गाने की सबसे बड़ी खूबी है पवन सिंह और जरीन खान की जोड़ी। उनकी केमिस्ट्री ने गाने को और भी आकर्षक बना दिया है। गुलशन कुमार और टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत यह गाना भूषण कुमार के प्रोडक्शन में तैयार किया गया है। इसे पवन सिंह और पायल देव ने अपनी आवाज दी है। वहीं, म्यूजिक कंपोज भी पायल देव का है, जबकि गाने के बोल कुणाल वर्मा ने लिखे हैं, जो बेहद भावपूर्ण और दिल को छू लेने वाले हैं।
ये भी पढ़ें- चिरंजीवी हनुमान के पोस्टर पर फूटा अनुराग कश्यप का गुस्सा, बोले- कलाकारों की जगह एआई…
गाने का निर्देशन दिलशेर सिंह और खुशपाल सिंह ने किया है। विजुअल्स की खूबसूरती, कैमरे का एंगल और लोकेशंस गाने को सिनेमाई अनुभव देते हैं। फैंस सोशल मीडिया पर गाने के अलग-अलग हिस्सों को हाईलाइट कर रहे हैं। किसी को मिरर सीन रोमांटिक लगा, तो किसी को रेन डांस का फिल्मी अंदाज भा गया। कुल मिलाकर ‘प्यार में हैं हम’ एक ऐसा रोमांटिक नंबर है जो पवन सिंह के संगीत करियर और जरीन खान की ऑन-स्क्रीन मौजूदगी दोनों को नया आयाम देता है।