
Border 2 Box Office (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Border 2 Box Office: बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लेकर आई है। साल 2026 की बिगेस्ट ओपनर बनने के साथ ही इसने ‘धुरंधर’ और ‘गदर 2’ जैसी फिल्मों के कई रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया है। हालांकि, फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई के बीच एक सवाल हर किसी के मन में है—क्या यह फिल्म सुपरहिट हो चुकी है?
ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने 4 दिनों में 193.48 करोड़ का शानदार कलेक्शन कर लिया है, लेकिन बड़े बजट की वजह से इसे ‘सुपरहिट’ का टैग पाने के लिए अभी थोड़ा और लंबा सफर तय करना होगा।
अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी इस मल्टी-स्टारर फिल्म का बजट करीब 250 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। 4 दिनों में 193 करोड़ कमाकर फिल्म ने अपनी लागत का लगभग 70.35% हिस्सा वसूल कर लिया है। ट्रेड एक्सपर्ट्स के अनुसार, किसी फिल्म को ‘हिट’ की श्रेणी में आने के लिए अपने बजट का कम से कम 120% से 140% कमाना जरूरी होता है। ऐसे में ‘बॉर्डर 2‘ को सुरक्षित रूप से ‘हिट’ कहलाने के लिए कम से कम 300 करोड़ के आंकड़े को पार करना होगा।
ये भी पढ़ें- Adrija Roy Engagement: ‘अनुपमा’ फेम अद्रिजा रॉय ने विगुनेश संग रचाई सगाई, लाल साड़ी में ढाया कहर
फिल्म को केवल हिट नहीं, बल्कि सुपरहिट बनने के लिए कम से कम 350 करोड़ की घरेलू कमाई करनी होगी। अगर यह फिल्म 425 करोड़ का जादुई आंकड़ा छू लेती है, तो इसे ‘ब्लॉकबस्टर’ का टैग मिल जाएगा, जैसा कि हाल ही में ‘धुरंधर’ के साथ हुआ है। ‘बॉर्डर 2’ के लिए राहत की बात यह है कि इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन महज 4 दिनों में ही 250 करोड़ के करीब पहुंच गया है, जो इसकी ग्लोबल लोकप्रियता को दर्शाता है।
फिल्म ने हर बीतते दिन के साथ अपनी रफ्तार बढ़ाई है, जिसका विवरण नीचे दिया गया है:
ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के मुताबिक, फिल्म फिलहाल ‘ब्लॉकबस्टर’ ट्रेंड पर चल रही है। अब वर्किंग डेज (मंगलवार से गुरुवार) का कलेक्शन यह तय करेगा कि सनी देओल की यह ‘सेना’ कितनी लंबी रेस का घोड़ा साबित होगी।






