
Housefull 2 Cast in Wheel of Fortune (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Wheel of Fortune: भारतीय टेलीविजन पर मनोरंजन का स्तर तब और बढ़ गया जब सुपरहिट फिल्म ‘हाउसफुल 2’ के कलाकार अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और श्रेयस तलपड़े एक बार फिर एक साथ नजर आए। मौका था नए गेम शो ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून‘ का, जिसे खुद खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार होस्ट कर रहे हैं। लंबे समय बाद इस तिकड़ी को स्क्रीन शेयर करते देख फैंस की पुरानी यादें ताजा हो गईं।
इस खास एपिसोड में रितेश देशमुख के साथ उनकी पत्नी और अभिनेत्री जेनेलिया देशमुख भी शामिल हुईं, जिससे शो की रौनक और बढ़ गई। सेट पर मौजूद सितारों की हंसी-मजाक और बॉन्डिंग ने माहौल को बेहद खुशनुमा बना दिया।
अक्षय कुमार के साथ गेम खेलने के अनुभव पर रितेश देशमुख ने अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, “अक्षय कुमार के साथ यह गेम खेलना इसे और भी खास बनाता है। उनकी हाजिरजवाबी और सहजता हर पल को बेहतर बना देती है। ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ एक ऐसा शो है जो आपके दिमाग को दौड़ाता है और दिल को हंसने पर मजबूर कर देता है।” वहीं, जेनेलिया ने अक्षय की एनर्जी की तारीफ करते हुए इसे मनोरंजन, हंसी और बुद्धिमत्ता का एक शानदार मेल बताया।
ये भी पढ़ें- Border 2 Collection: सुपरहिट होने से कितनी दूर है बॉर्डर 2? रिकॉर्ड तोड़ कमाई लेकिन बजट से अब भी दूर
हाउसफुल 2 में अक्षय और रितेश के साथ काम कर चुके श्रेयस तलपड़े ने अक्षय को ‘अक्षय दादा’ संबोधित करते हुए कहा कि उनके साथ स्टेज शेयर करना हमेशा रोमांचक होता है। श्रेयस के अनुसार, “यह शो सस्पेंस और हाई-एनर्जी गेमप्ले का परफेक्ट मिक्स है। ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ आपको आखिरी सेकंड तक अनुमान लगाने पर मजबूर करता है। यह आपके प्रेजेंस ऑफ माइंड का असली टेस्ट है।” श्रेयस की फुर्ती और अक्षय के साथ उनकी जुगलबंदी ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
बता दें कि यह तिकड़ी साल 2012 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘हाउसफुल 2’ में एक साथ नजर आई थी। साजिद खान द्वारा निर्देशित उस फिल्म में जॉन अब्राहम, असिन, जैकलिन फर्नांडीज और ऋषि कपूर जैसे दिग्गज कलाकार भी शामिल थे। लगभग 14 साल बाद इन सितारों का ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ के मंच पर साथ आना न केवल शो की टीआरपी के लिए अच्छा संकेत है, बल्कि यह अक्षय कुमार के बतौर होस्ट बढ़ते दबदबे को भी दर्शाता है।






