अविका गौर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Avika Gor Pati Patni Aur Panga: टीवी अभिनेत्री अविका गौर ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी के साथ रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में शादी रचाई। अविका का यह नया सफर उनके फैंस के लिए बेहद खास है, क्योंकि उन्हें लोग आज भी टीवी सीरियल ‘बालिका वधू’ में निभाए अपने किरदार आनंदी के लिए याद करते हैं।
आईएएनएस के साथ बातचीत में अविका गौर ने बताया कि आनंदी का किरदार उन्हें घर-घर पहचान दिलाने वाला था। उन्होंने कहा, “इस किरदार को जो प्यार लोगों ने दिया, उस पर मुझे गर्व है। इसकी वजह से ही मैं घर-घर फेमस हुई। आज भी लोग मुझे आनंदी कहकर बुलाते हैं, और मुझे इसे बंद नहीं करना चाहिए। यह मेरे लिए जैसे मेरा दूसरा नाम बन गया है।”
एक रोचक घटना का जिक्र करते हुए अविका ने कहा कि हाल ही में एयरपोर्ट पर एक अनजान महिला ने उनके गाल खींचते हुए उन्हें आनंदी कह दिया। अविका गौर ने कहा, “मुझे गर्व महसूस हुआ। यह किरदार और शो मेरे लिए हमेशा खास रहेगा क्योंकि इसने मुझे इस देश के हर घर से जोड़ दिया। मैं इसे हमेशा संजोकर रखूंगी।”
शादी के दौरान, शो के होस्ट सोनाली बेंद्रे ने अविका से पूछा था, “आपकी शादी सच में होने जा रही है? कैसा लग रहा है?” इस सवाल का जवाब देते हुए अविका ने कहा कि सोनाली का अंदाज दिल से आया और ऐसा महसूस हुआ जैसे वे केवल कैमरे या शो के लिए नहीं, बल्कि सच में उनकी खुशी का हिस्सा बनना चाहती थीं। अविका ने बताया, “उस पल मुझे ऐसा लगा कि मैं गहरी समझ और सहारा पा रही हूं। सोनाली मैम के साथ वह पल मेरे लिए बेहद खास था।”
ये भी पढ़ें- कन्नड़ एक्टर राजू तालिकोटे का 62 साल की उम्र में निधन, डिप्टी CM डीके शिवकुमार ने जताया शोक
शादी का अनुभव और भी यादगार तब हुआ जब अविका ने सोनाली बेंद्रे को गले लगाया। उन्होंने कहा, “उस समय ऐसा महसूस हुआ जैसे कोई परिवार का सदस्य मुझे गले लगा रहा है।” इस शादी में सभी रस्में निभाई गईं और शो के अन्य कंटेस्टेंट लड़के और लड़की के रिश्तेदार बनकर इसमें शामिल हुए। अविका गौर की यह शादी न केवल उनके फैंस के लिए बल्कि टीवी इंडस्ट्री के लिए भी यादगार पल रही।
(एजेंसी इनपुट के साथ)