
पंकज धीर ने ही कराया था बेटे निकितिन और बहू कृतिका सेंगर का मिलन, 68 साल की उम्र में कैंसर से हारी जिंदगी की जंग
Pankaj Dheer family: टीवी इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता और ‘महाभारत’ में ‘कर्ण’ का अमर किरदार निभाने वाले पंकज धीर का 68 साल की उम्र में निधन हो गया है। बुधवार, 15 अक्टूबर 2025 को कैंसर से अपनी लंबी जंग हारने वाले पंकज धीर के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। अभिनेता को न केवल उनके दमदार अभिनय के लिए याद किया जाता है, बल्कि एक सुलझे हुए पति और पिता के रूप में भी उनका जीवन अनुकरणीय रहा है।
पंकज धीर अपने पीछे एक भरा-पूरा और कला से जुड़ा परिवार छोड़ गए हैं। उनकी पत्नी अनीता धीर हैं, जिनसे उन्होंने 19 अक्टूबर 1976 को विवाह किया था। अनीता धीर भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी रही हैं और ‘विक्टोरिया नंबर 203’ और ‘बॉक्सर’ जैसी कई बड़ी फिल्मों में बतौर कॉस्ट्यूम डिजाइनर अपने योगदान के लिए जानी जाती हैं। इस दुखद घड़ी में उनका पूरा परिवार सदमे में है।
पंकज धीर और अनीता धीर के दो बच्चे हैं: बेटे निकितिन धीर और बेटी नितिका शाह। निकितिन धीर अपने पिता की तरह ही फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। उन्हें ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में ‘थंगाबली’ और कई फिल्मों में नेगेटिव किरदारों के लिए खूब पसंद किया जाता है। निकितिन ने टीवी एक्ट्रेस कृतिका सेंगर से शादी की है, जो ‘झांसी की रानी’ और ‘कसौटी जिंदगी की’ जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में लीड रोल निभा चुकी हैं। यह कपल साल 2022 में एक प्यारी सी बेटी देविका के माता-पिता बने।
ये भी पढ़ें- खेसारी लाल यादव ने की राजनीति से तौबा, बोले- मेरे स्वभाव के अनुरूप नहीं है पॉलिटिक्स
निकितिन और कृतिका की लव स्टोरी में पंकज धीर की अहम भूमिका थी। 2014 में, जब पंकज धीर अपने निर्देशन में बनने वाली पहली फिल्म पर काम कर रहे थे, तब कृतिका सेंगर ऑडिशन देने आई थीं। पंकज धीर ने न केवल उन्हें अपनी फिल्म के लिए लीड रोल में चुना, बल्कि अपने बेटे निकितिन के लिए भी पसंद कर लिया। निकितिन धीर ने बाद में एक इंटरव्यू में बताया था कि कृतिका एक ‘पारिवारिक लड़की’ हैं और उनमें वह सब कुछ है जो वह अपनी लाइफ पार्टनर में चाहते थे।
पंकज धीर काफी समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। उनके निधन की खबर आने के बाद ‘महाभारत’ में उनके सह-कलाकार फिरोज खान (अर्जुन) ने सोशल मीडिया पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। अभिनेता का अंतिम संस्कार आज शाम 4:30 बजे विले पार्ले, वेस्ट मुंबई स्थित पवन हंस में किया जाएगा। पंकज धीर का निधन भारतीय टेलीविजन के एक चमकते सितारे का अस्त होना है, जिनकी विरासत उनके बेटे और बहू के माध्यम से जारी रहेगी।






