
Neena Gupta Muscle Mommy Pic Made by AI (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Neena Gupta Muscle Mommy: बॉलीवुड की बिंदास एक्ट्रेस नीना गुप्ता अपनी हाज़िरजवाबी और बेबाक अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह बिल्कुल नए, मस्कुलर अवतार में नज़र आ रही हैं।
इन तस्वीरों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से बनाया गया है, और उनके इन बाइसेप्स (biceps) को देखकर फैंस और यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं।
नीना गुप्ता के इस फ़न पोस्ट पर कुछ लोग मज़ा ले रहे हैं तो कुछ उनके इस बिंदास अंदाज़ की तारीफ़ कर रहे हैं।
नीना गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर ये चौंकाने वाली तस्वीरें साझा की हैं, जो उनके अब तक के पोस्ट से बिल्कुल उलट हैं।
नया अवतार: उन्होंने तीन AI जनरेटेड तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह जबरदस्त मस्कुलर बॉडी और बाइसेप्स फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं।
कैप्शन: उन्होंने इसके साथ लिखा, “नमस्कार, 2026 के लिए नया अवतार ‘…मसल मॉमी… अनलॉक हो गया है… मेटा एआई का धन्यवाद!”
अपील: उन्होंने लोगों से भी इस तरह के फोटो बनाकर बाबा सहगल के गाने ‘गोइंग टू द जिम’ के साथ पोस्ट करने की अपील की है।
नीना गुप्ता के इस पोस्ट पर उनके फैंस और दोस्त तुरंत कूद पड़े और मजेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई।
पंचायत का कनेक्शन: एक यूज़र ने उनकी लोकप्रिय वेब सीरीज़ ‘पंचायत‘ के संदर्भ में मज़ाक करते हुए लिखा, “अब मजबूत है फुलेरा का विपक्ष।”
दोस्तों की प्रतिक्रिया: उनकी दोस्त अनु राजन ने हैरानी जताते हुए लिखा, “2 वीक हमलोग नहीं मिले और तेरे को क्या हो गया बेबी।”
ये भी पढ़ें- सरकारी नौकरी छोड़ थिएटर से पहुंचे बॉलीवुड, यूं बने अमरीश पुरी सिनेमा के लीजेंड
कई यूज़र्स ने इस मज़ेदार AI प्रयोग पर कमेंट किए:
इस मज़ेदार पोस्ट के बीच, एक फैन ने कमेंट किया कि “केवल नीना जी ही ये कर सकती हैं।”
बता दें कि इससे पहले ‘ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे’ को दिए इंटरव्यू में नीना गुप्ता ने शादी और जेंडर पर बड़ी बेबाक बातें कही थीं।
मजबूत महिला: उन्होंने कहा था कि ज़्यादातर पुरुष स्ट्रॉन्ग और इंडिपेंडेंट महिलाओं से दूरी बनाना पसंद करते हैं और मजबूत औरत को शादी के लायक नहीं समझा जाता।
पुरुषों की पसंद: उन्होंने साफ-साफ कहा कि “मर्दों को बेबस और दूसरों पर निर्भर महिलाएं चाहिए होती हैं।”






