
दिनेश लाल यादव का वायरल वीडियो: बीजेपी नेता ने राजनीतिक अपील के साथ क्यों माँगे बिग बॉस कंटेस्टेंट के लिए वोट?
Nirahua Appeal to Vote for Neelam Giri: भोजपुरी स्टार और भाजपा नेता दिनेश लाल यादव (निरहुआ) एक वीडियो पोस्ट करने के बाद सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में आ गए हैं, लेकिन इस बार वजह उनके चुनावी भाषण या किसी भोजपुरी गाने से जुड़ी नहीं है। बुधवार को निरहुआ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वोट देने के साथ ही, रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ की कंटेस्टेंट नीलम गिरी के लिए वोट की अपील भी की। इस अजीबोगरीब मिश्रण की वजह से निरहुआ को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
वीडियो में निरहुआ हेलीकॉप्टर में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने नमस्ते और प्रणाम करते हुए लोगों से सीधे अपील की कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के उम्मीदवारों को वोट दें। हालाँकि, चुनाव से जुड़ी यह अपील वीडियो में बहुत छोटी थी।
निरहुआ ने राजनीतिक अपील पूरी करने के तुरंत बाद अपने फैंस से ‘बिग बॉस 19′ में नॉमिनेट हुई अभिनेत्री नीलम गिरी को वोट देने की अपील करनी शुरू कर दी। उन्होंने कहा, “बिग बॉस’ में नीलम गिरी को वोट दें। वह नॉमिनेट हो गई हैं। आप एक बार में उन्हें 99 वोट दे सकते हैं।” राजनीतिक अपील की तुलना में, निरहुआ ने नीलम गिरी के लिए काफी लंबी अपील की, जिसके कारण उनका यह मैसेज अलग तरीके से वायरल हुआ।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19 Shocking Update: 1 महीना और बढ़ेगा बिग बॉस 19, शो में और होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री
निरहुआ के इस वीडियो पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि निरहुआ ने राजनीतिक चुनाव जैसे महत्वपूर्ण विषय के साथ अचानक एक रियलिटी शो की वोटिंग की इतनी लंबी अपील क्यों की। एक यूजर ने लिखा, “बिहार का चुनाव महत्वपूर्ण है, लेकिन निरहुआ के लिए बिग बॉस की वोटिंग ज्यादा जरूरी है।” कई यूजर्स ने चुनाव और टीवी शो की बातों को एक साथ करने को ‘अजीब’ बताया और निरहुआ की प्राथमिकताओं पर सवाल उठाए।
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 18वीं विधानसभा के लिए है और इसमें 243 सीटों पर मुकाबला होगा। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा। चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को घोषित होंगे। वहीं, सलमान खान होस्टेड बिग बॉस 19 में नीलम गिरी, गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, अशनूर कौर और अभिषेक बजाज के साथ नॉमिनेट हैं। निरहुआ की यह अपील दिखाता है कि भोजपुरी इंडस्ट्री के कलाकार राजनीति और मनोरंजन दोनों ही क्षेत्रों में एक मजबूत उपस्थिति रखते हैं।






