
गुवाहाटी में होगा तीसरा NIDFF फिल्म फेस्टिवल
NorthEast International Documentary And Film Festival: पूर्वोत्तर भारत के सिनेमा को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने वाला नॉर्थईस्ट इंटरनेशनल डॉक्यूमेंट्री एंड फिल्म फेस्टिवल (NIDFF) इस वर्ष अपने तीसरे संस्करण के साथ वापसी कर रहा है। यह भव्य आयोजन 13 दिसंबर को गुवाहाटी के ज्योति चितरबन फिल्म स्टूडियो में आयोजित होगा, जिसमें भारतीय क्षेत्रीय फिल्मों के साथ-साथ वैश्विक स्तर की डॉक्यूमेंट्री और शॉर्ट फिल्में भी प्रदर्शित की जाएंगी।
यह फेस्टिवल मूल रूप से दुर्गापुर में शुरू हुआ था और कई वर्षों तक रेडकार्डिनल मोशन पिक्चर्स द्वारा आयोजित किया गया। इस बार फेस्टिवल एक नए आयाम के साथ लौट रहा है, क्योंकि यह पहली बार अखाड़ा घर सिने सोसाइटी (AGCS) के सहयोग से आयोजित हो रहा है। यह संस्करण प्रसिद्ध संगीतकार, अभिनेता और सांस्कृतिक प्रतीक जुबिन गर्ग को समर्पित है, जिन्होंने असम और पूरे पूर्वोत्तर की सांस्कृतिक पहचान को नई दिशा दी।
इस वर्ष फेस्टिवल को दुनिया के 15 देशों से फिल्मों की प्रविष्टियां प्राप्त हुई हैं, जिनमें अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, जापान, स्पेन और ऑस्ट्रेलिया जैसे फिल्म महाशक्तियां भी शामिल हैं। कुल 162 फिल्मों में से चयनित 40 फिल्में अंतिम जूरी राउंड के लिए चुनी गई हैं। यह स्पष्ट करता है कि NIDFF अब एक क्षेत्रीय आयोजन न रहकर वैश्विक मंच पर अपनी मजबूत पकड़ बना चुका है।
फेस्टिवल में इस बार भारतीय भाषाओं और संस्कृतियों की समृद्ध विविधता देखने को मिलेगी। असमिया, खासी, उड़िया, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मराठी, बंगाली, पंजाबी, गुजराती और राजस्थानी फिल्मों की विशेष स्क्रीनिंग की जाएगी। इसका उद्देश्य भारतीय सांस्कृतिक प्लुरलिस्म को एक ही मंच पर प्रदर्शित करना है। फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत ‘भूपेन–जुबिन क्विज’ से होगी, जो दो महान कलाकारों भूपेन हजारिका और जुबिन गर्ग के योगदान को सम्मान देगा।
इसके बाद 11 शॉर्ट फिल्मों और डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग होगी। साथ ही इंडस्ट्री विशेषज्ञों के साथ पैनल डिस्कशन भी आयोजित किए जाएंगे, जिनमें तकनीक, कहानी, फिल्म प्रोडक्शन और क्षेत्रीय सिनेमा के भविष्य पर चर्चा होगी। फेस्टिवल में फिल्मों को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया जाएगा। बेस्ट शॉर्ट फिल्म, बेस्ट फीचर फिल्म, बेस्ट डॉक्यूमेंट्री, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्टर, बेस्ट स्क्रीनप्ले, बेस्ट सिनेमैटोग्राफी, बेस्ट एडिटिंग, बेस्ट साउंड डिजाइन, बेस्ट नॉर्थईस्ट इंडिया स्पेशल अवॉर्ड जैसे कैटेगरी में अवॉर्ड दिए जाएंगे।






