
20 साल में मिली पहली ट्रॉफी, 'सैयारा' की सफलता पर भावुक हुए मोहित सूरी, YRF को दिया श्रेय
Mohit Suri Saiyaara: मशहूर फिल्ममेकर मोहित सूरी (Mohit Suri) के लिए साल 2025 सफलता भरा रहा है। उनकी फिल्म ‘सैयारा’ (Saiyyaara) ने देश-विदेश में अपनी सफलता का परचम लहराया है। इस शानदार सफर में एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है, जब फिल्म ने येलोस्टोन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2025 (YIFF) में पॉपुलर चॉइस अवॉर्ड जीता।
शुक्रवार को मुंबई में आयोजित YIFF के इवेंट में, यश राज फिल्म्स के सीईओ अक्षय विधानी (Akshaye Widhani) और निर्देशक मोहित सूरी ने यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड ग्रहण किया। मोहित सूरी ने इस मौके पर अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए इस सफलता का श्रेय यश राज फिल्म्स (YRF) द्वारा दी गई रचनात्मक आजादी को दिया।
अवॉर्ड मिलने के बाद मोहित सूरी ने अपनी खुशी साझा करते हुए कहा कि यह सम्मान उनके लिए बेहद भावुक करने वाला है। उन्होंने खुलासा किया कि वह पिछले बीस सालों से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं, लेकिन यह उनकी पहली ट्रॉफी है।
मोहित ने कहा, “इस फिल्म में सब कुछ जैसे पहली बार हुआ। एक्टर्स (अहान पांडे और अनीत पड्डा) पहली बार बड़े पर्दे पर उतरे, वे पहली बार यश राज फिल्म्स के साथ काम कर रहे थे, और अक्षय पहली बार किसी फिल्म का निर्माण कर रहे थे। ये सब ‘पहली बार’ के अनुभव मेरे लिए यादगार बन गए।” उन्होंने ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ देखने के बाद फिल्मों से जुड़ने के अपने बचपन के सपने को भी साझा किया।
ये भी पढ़ें- फेक अकाउंट्स से रहें सावधान! ध्रुव विक्रम की टीम ने जारी किया अलर्ट
मोहित सूरी ने फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) का धन्यवाद करते हुए बताया कि जब बाकी इंडस्ट्री एक्शन और बड़े स्टंट्स में व्यस्त है और मानती है कि रोमांटिक फिल्मों का दौर खत्म हो चुका है, तब आदित्य चोपड़ा ने ‘सैयारा’ की सरल प्रेम कहानी पर भरोसा किया।
उन्होंने कहा, “आदित्य ने मुझे एक सरल प्रेम कहानी बनाने की पूरी आजादी दी। यह भरोसा किसी भी निर्देशक के लिए सबसे कीमती चीज है। यह अवॉर्ड जितना मेरा है, उतना यशराज फिल्म्स का भी है।” उन्होंने यह भी बताया कि अक्षय विधानी ने बड़े नामों की बजाय नए कलाकारों, अहान पांडे और अनीत पड्डा, पर भरोसा किया, जिसने फिल्म को नया रूप दिया।
मोहित सूरी ने इस बात पर ज़ोर दिया कि उन्हें मिली रचनात्मक आजादी ही ‘सैयारा‘ की सबसे बड़ी ताकत रही। उन्होंने कहा, “जब मैंने स्क्रिप्ट आदित्य चोपड़ा और अक्षय विधानी को दी, तो दोनों ने तुरंत दिलचस्पी दिखाई। उन्होंने उस वक्त मुझे सिर्फ एक ही बात कही, कि वे चाहते हैं कि मैं अपनी जिंदगी की सबसे अच्छी फिल्म बनाऊं।”
मोहित के अनुसार, आदित्य चोपड़ा या अक्षय विधानी ने कभी नहीं कहा कि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर धमाका करना चाहिए। उन्होंने सिर्फ फिल्म की आत्मा और संगीत पर ध्यान देने को कहा। इसी भरोसे की वजह से उन्हें वह रचनात्मक आजादी मिली, जिसकी हर फिल्ममेकर चाहत रखता है। 18 जुलाई को रिलीज़ हुई ‘सैयारा’ को दर्शकों और आलोचकों दोनों से बेहद प्यार मिला है।






