Nayanthara And Vignesh Shivan Are Seen In Restaurants Of Delhi For Dinner
दिल्ली में अनजान शख्स ने नयनतारा के डिनर को बनाया खास, पति विग्नेश ने की तारीफ
नयनतारा अपने पति विग्नेश शिवन के साथ दिल्ली के एक फेमस रेस्टोरेंट में पहुंची, लेकिन वहां उन्हें डिनर के लिए 30 मिनट तक कतार में खड़े रहना पड़ा। वायरल वीडियो में दोनों खाने का लुक उठाते हुए नजर आ रहे हैं।
मुंबई: तमिल फिल्म इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस नयनतारा को अपने पति विग्नेश शिवन के साथ दिल्ली के एक रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए कतार में इंतजार करना पड़ा। सोशल मीडिया पर दोनों का यह वीडियो वायरल हो रहा है। दोनों ने वहां भीड़ के बीच बैठकर खाना खाया। वहां मौजूद कोई भी उन्हें पहचान नहीं रहा था। लेकिन एक अनजान शख्स ने उनके इस यादगार लमहे को कैप्चर करने के लिए उनकी मदद की, जिसका धन्यवाद विग्नेश शिवन ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर किया है।
17 नवंबर को नयनतारा का जन्मदिन था इस मौके को खास बनाने के लिए नयनतारा अपने पति विग्नेश शिवन के साथ दिल्ली पहुंची थी, जहां उन्होंने दिल्ली की कुतुब मीनार का दीदार किया। इसके बाद दोनों दिल्ली के बेस्ट रेस्टोरेंट का पता लगाने लगे। आखिरकार उन्हें कनॉट प्लेस के रेस्टोरेंट का पता चला। दोनों वहां पहुंच गए उसके बाद उन्होंने वहां डिनर किया। लेकिन इससे पहले उन्हें सेंटर टेबल पाने के लिए 30 मिनट तक कतार में खड़ा रहना पड़ा। खुद इस बात की जानकारी विग्नेश ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में दी है।
कपल के सादगी भरे अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया है। विग्नेश शिवन ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जब पोस्ट किया तो लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक ने लिखा है जो लोग रेस्टोरेंट में अंदर बैठे हैं लगता है उन लोगों ने जवान मूवी नहीं देखी है। कुछ लोगों ने यह भी कहा कि बड़ी हैरानी की बात है कि इन्हें कोई पहचान नहीं रहा है।
नयनतारा साउथ इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस हैं। जिन्होंने साउथ की कई फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग का परिचय दिया है। कुछ समय पहले वह शाहरुख खान की फिल्म जवान में नजर आई थी। जहां तुम्हें बॉलीवुड के दर्शकों ने भी काफी पसंद किया। फिलहाल नयनतारा धनुष के साथ अपने लीगल डिस्प्यूट को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं।
Nayanthara and vignesh shivan are seen in restaurants of delhi for dinner