
भारत बनाम साउथ अफ्रीका (फोटो- सोशल मीडिया)
IND vs SA 4th T20I Details: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज अब अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है। अब तक सीरीज के चार मैचों में से तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं, जबकि चौथा टी20 घने कोहरे के कारण रद्द करना पड़ा था। भारतीय टीम ने पहला और तीसरा मुकाबला जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है, वहीं साउथ अफ्रीका ने दूसरा टी20 अपने नाम किया था। अब दोनों टीमों की निगाहें पांचवें और आखिरी मुकाबले पर टिकी हैं, जहां सीरीज का विजेता तय होगा।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांचवां टी20 मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस 6:30 बजे होगा। सीरीज जीतने के लिए टीम इंडिया को सिर्फ एक जीत की जरूरत है, जबकि साउथ अफ्रीका को सीरीज बराबर करने के लिए हर हाल में यह मैच जीतना होगा।
इस अहम मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप पर उपलब्ध होगी। फैंस इस मैच को जियोहॉटस्टार पर फ्री में देख सकते हैं। वहीं टीवी दर्शकों के लिए मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। मैच से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट्स को फैंस नवभारत लाइव के खेल सेक्शन पर भी पढ़ सकते हैं।
पांचवें टी20 मैच में टीम इंडिया के प्लेइंग-11 में बदलाव देखने को मिल सकता है। चौथे मुकाबले से पहले शुभमन गिल को चोट लग गई थी, जिसके चलते वह टीम से बाहर हो गए थे। ऐसे में संजू सैमसन को बतौर सलामी बल्लेबाज मौका मिल सकता है। संजू की आक्रामक बल्लेबाजी भारत को मजबूत शुरुआत दिला सकती है।
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवान फेरेरा, जॉर्ज लिंडे, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, लुंगी एनगिडी, ओटेनिल बार्टमैन।
ये भी पढ़ें: चौथा टी-20 रद्द होने पर क्या वापस मिलेगा पैसा? BCCI ने रिफंड पर दिया बड़ा अपडेट
टीम इंडिया के पास घरेलू मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीतने का शानदार मौका है। ऐसे में फैंस को अहमदाबाद में एक रोमांचक मुकाबला देखने की पूरी उम्मीद है।






