
उर्वशी ढोलकिया (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Kasauti Zindagi Ki Actress Urvashi Dholakia: टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री उर्वशी ढोलकिया ने अपने करियर में कई लोकप्रिय शोज़ में काम किया है, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पहचान ‘कसौटी जिंदगी की’ में निभाए गए अपने आइकॉनिक किरदार कोमोलिका से मिली। हाल ही में इंडियन टीवी अकादमी (ITA) ने उर्वशी को माइलस्टोन अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया, जिसे पाकर अभिनेत्री बेहद खुश और रोमांचित हैं।
कोमोलिका का निगेटिव किरदार दर्शकों के बीच इतना लोकप्रिय हुआ कि शो के दौरान उसकी हेयरस्टाइल और कॉस्ट्यूम भी ट्रेंडिंग टॉपिक्स में शामिल रहे। इस किरदार ने न केवल दर्शकों का दिल जीता, बल्कि उर्वशी को अभिनय के नए आयामों तक पहुंचाया।
आईटीए सम्मान मिलने के बाद उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट शेयर की। उन्होंने लिखा, “कोमोलिका सिर्फ एक किरदार नहीं, बल्कि तूफान थी। बोल्ड, अप्रत्याशित और आज भी अविस्मरणीय। इस किरदार ने मुझे वह मंच दिया, जिसका सपना हर कलाकार देखता है।”
अभिनेत्री ने फैंस का विशेष धन्यवाद किया और कहा कि उनकी वजह से कोमोलिका एक यादगार और आइकॉनिक किरदार बन सका। उन्होंने लिखा, “मेरे चाहने वालों, आपने कोमोलिका की हर अदा, हर नजर और डायलॉग को दिल से अपनाया। कैमरा बंद होने के बाद भी आपका प्यार मेरे साथ रहा। आपका साथ मेरे लिए किसी इनाम से बड़ा है।”
उर्वशी ने अपने पुरस्कार को उन फैंस के नाम समर्पित किया, जो उन्हें ‘ओवर द टॉप’ कहकर पुकारते हैं। उन्होंने कहा, “कोमोलिका ने सिखाया कि कभी-कभी ज्यादा होना भी जीत का रास्ता खोल सकता है। यह सम्मान मैं आप सभी के लिए समर्पित करती हूं।”
ये भी पढ़ें- करण जौहर के 5 आसान तरीके, ऑनलाइन ट्रोलिंग से कैसे रखें खुद को शांत और खुश
अभिनेत्री ने आगे कहा कि वह सिर्फ कोमोलिका तक सीमित नहीं हैं। उन्होंने यह संदेश दिया कि यदि उन्होंने निगेटिव रोल को इतना आइकॉनिक बनाया, तो ड्रामा, कॉमेडी, इमोशन और एक्शन में भी वह बेहतरीन साबित हो सकती हैं। अंत में उर्वशी ने लिखा, “मेरे किरदार को इतना प्यार देने के लिए थैंक्स। लेकिन जुड़े रहिए। उर्वशी ढोलकिया का सबसे अच्छा अब आने वाला है। मैं बहुत सम्मानित और आभारी महसूस कर रही हूं।” उर्वशी ढोलकिया का यह सम्मान उनके फैंस और टीवी इंडस्ट्री दोनों के लिए गर्व का पल है, और कोमोलिका के प्यार को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
(एजेंसी इनपुट के साथ)






