
अखंडा 2: थांडवम (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Akhanda 2 OTT Release Date: नंदमुरी बालकृष्ण और निर्देशक बोयापति श्रीनु की जोड़ी चौथी बार दर्शकों के सामने आई है और वो फिल्म ‘अखंडा 2: थांडवम’ के साथ। यह फिल्म 12 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे बालकृष्ण का पहला पैन इंडिया प्रोजेक्ट माना गया। हालांकि, फिल्म की रिलीज से पहले इसकी तारीख कई बार टाली गई, जिससे दर्शकों की उम्मीदें और भी बढ़ गई थीं।
थिएटर रिलीज के बाद फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। बालकृष्ण के जबरदस्त एक्शन, दमदार डायलॉग्स और बोयापति श्रीनु की भव्य प्रस्तुति को फैंस के एक वर्ग ने काफी पसंद किया, लेकिन इसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी कमाई करने में नाकाम रही। अब ऐसे में मेकर्स को उम्मीद है कि OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज के बाद फिल्म को नया दर्शक वर्ग मिलेगा।
‘अखंडा 2: थांडवम’ अब OTT पर रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। यह फिल्म 9 जनवरी 2026 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी। खास बात यह है कि तेलुगु के साथ-साथ इसके अन्य भाषाओं में डब किए गए वर्जन भी रिलीज किए जाएंगे, जिससे पैन इंडिया दर्शक इसे आसानी से देख सकेंगे।
फिल्म में बालकृष्ण के अलावा संयुक्ता, आधी पिनिसेट्टी, कबीर दुहान सिंह, हर्षाली मल्होत्रा और सास्वता चटर्जी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं। फिल्म का निर्माण राम अचंता और गोपी अचंता ने किया है, जबकि इसके संगीत की जिम्मेदारी मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर थमन ने संभाली है।
फिल्म की कहानी एक ऐसे खतरनाक षड्यंत्र के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें एक पड़ोसी देश भारत के महाकुंभ मेले पर विनाशकारी जैविक हमला करता है। इस हमले में फैलाया गया एक घातक वायरस मेले की पवित्रता और लाखों लोगों की जान को खतरे में डाल देता है। हालात को संभालने के लिए एक होनहार युवा वैज्ञानिक जननी इलाज विकसित करने की कोशिश करती है, लेकिन दुश्मन ताकतें उसके पीछे पड़ जाती हैं।
ये भी पढ़ें- शादी के बाद कानूनी पचड़े में फंसे जय दुधाने, एयरपोर्ट से ठाणे पुलिस ने लिया हिरासत में
इसी दौरान उसका रक्षक बनकर सामने आता है शक्तिशाली अघोरी अखंडा, जो काले जादू और रहस्यमयी शक्तियों का इस्तेमाल करने वाले दुश्मनों से भिड़ जाता है। अखंडा अपने जुड़वां भाई मुरली कृष्ण के साथ मिलकर देश में विश्वास, आस्था और स्थिरता को दोबारा कायम करने की लड़ाई लड़ता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि थिएटर में सीमित सफलता के बाद OTT पर ‘अखंडा 2: थांडवम’ दर्शकों के दिलों में कितनी गहरी छाप छोड़ पाती है।






