
सुनील पाल और मुश्ताक खान का किडनैपर लवी पाल पुलिस से मुठभेड़ में घायल, पैर में लगी गोली
मुंबई: उत्तर प्रदेश की बिजनौर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बिजनौर पुलिस ने कॉमेडियन सुनील पाल और अभिनेता मुश्ताक खान के मुख्य अपहरणकर्ता लवी पाल उर्फ़ सुशांत को एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया है। एनकाउंटर के दौरान लवी पाल के पैर में गोली मारी गई। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। घायल आरोपी की बिजनौर के जिला अस्पताल में उपचार करवाया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से नगदी और हथियार भी बरामद किया है।
उत्तर प्रदेश के बिजनौर पुलिस में लवी पाल के ऊपर 25000 रुपए का इनाम घोषित किया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खबर है कि पुलिस को लवी पाल की गोपनीय सूचना मिली, तो पुलिस ने जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार करने की योजना बनाई। पुलिस से बचकर भागने के प्रयास में लवी पाल के ऊपर पुलिस ने गोली चलाई। पुलिस की गोली लवी पाल के पैर में जा लगी और उसका पैर घायल हो गया। उसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल रवि पाल का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें- अल्लू अर्जुन के घर पर तोड़फोड़ के बाद बच्चों को छोड़ना पड़ा घर…
लवी पाल मुश्ताक खान और सुनील पाल अपहरण मामले में मुख्य आरोपी है और उत्तर प्रदेश की बिजनौर पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। ऐसे में सोशल मीडिया पर इस समय उत्तर प्रदेश के बिजनौर पुलिस की तारीफ की जा रही है। पुलिस ने लवी पाल के पास से 35000 की नगदी और 315 बोर की एक पिस्तौल बरामद की है। पुलिस के मुताबिक लवी पाल का नाम सुशांत है और वह मेरठ का ही रहने वाला है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस के अनुसार बिजनौर थाना कोतवाली शहर के मंडावर रोड स्थित जैन फार्महाउस के रास्ते पर यह मुठभेड़ हुई। आरोपी पर में गोली लगने की वजह से घायल हुआ था और तभी उसकी गिरफ्तारी हुई है।






