
‘वृषभ’ ट्रेलर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Mohanlal New Movie Vrusshabha Trailer Release: मलयालम सिनेमा के मेगास्टार मोहनलाल की आने वाली फिल्म ‘वृषभ’ का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मच गया है। करीब 1 मिनट 47 सेकेंड के इस ट्रेलर में भव्य सेट्स, जबरदस्त एक्शन और भावनात्मक कहानी की झलक देखने को मिलती है। डायरेक्टर नंद किशोर की इस फिल्म को लेकर फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, जो अब और भी बढ़ गया है।
ट्रेलर की शुरुआत एक दमदार पंचलाइन से होती है, जिसमें वॉइसओवर सुनाई देता है, “अतीत कभी मरता नहीं, वो हर जन्म में खून बनकर बहता है।” इसी लाइन के साथ फिल्म की थीम साफ हो जाती है कि कहानी सिर्फ वर्तमान तक सीमित नहीं, बल्कि बीते जन्मों और पीढ़ियों से जुड़े संघर्ष को दिखाने वाली है।
ट्रेलर में मोहनलाल का किरदार बार-बार खून, हिंसा और युद्ध से जुड़े डरावने सपनों से जूझता नजर आता है। इन सपनों से परेशान होकर उनका बेटा उन्हें डॉक्टर के पास ले जाता है। डॉक्टर का कहना होता है कि ये सपने ऐसे हैं, जिन्हें दिमाग समझ नहीं पा रहा और इसलिए उन्हें नकारने की कोशिश कर रहा है। धीरे-धीरे खुलासा होता है कि मोहनलाल अपने पिछले जन्म में विजयेंद्र वृषभ नाम के एक शक्तिशाली राजा थे।
जैसे-जैसे ट्रेलर आगे बढ़ता है, यह साफ हो जाता है कि यह कहानी सिर्फ एक इंसान की नहीं, बल्कि पीढ़ियों से चली आ रही दुश्मनी की है। राजा वृषभ के दुश्मन उसके खून के प्यासे हैं और उसका वंश खत्म करना चाहते हैं। ऐसे में राजा का बेटा अपने पिता की रक्षा के लिए ढाल बनकर खड़ा होता है। वह ऐलान करता है कि “मेरे पिता तक पहुंचने से पहले, तुम्हें मुझसे गुजरना होगा।”
ये भी पढ़ें- ‘तस्करी: द स्मगलर्स वेब’ का टीजर आउट, कस्टम ऑफिसर बन इंटरनेशनल तस्करों से भिड़ेंगे इमरान हाशमी
ट्रेलर में अतीत की कहानी के लिए तैयार किए गए भव्य सेट्स और शानदार VFX फिल्म को ‘बाहुबली’ जैसा ग्रैंड फील देते हैं। मेकर्स के मुताबिक, ‘वृषभ’ एक एपिक ड्रामा है, जो पिता और बेटे के बीच मजबूत और अटूट रिश्ते को केंद्र में रखती है। फिल्म की कहानी दो अलग-अलग समय और दुनियाओं में चलती है, एक ऐतिहासिक साम्राज्य और दूसरा आधुनिक युग।
फिल्म ‘वृषभ’ के राइटर और डायरेक्टर नंद किशोर हैं। इसका निर्माण कनेक्ट मीडिया ने बालाजी टेलीफिल्म्स के साथ मिलकर किया है। फिल्म को मलयालम और तेलुगु में एकसाथ शूट किया गया है और यह 25 दिसंबर 2025 को हिंदी, तमिल और कन्नड़ समेत कई भाषाओं में पैन-इंडिया रिलीज होगी। फिल्म में मोहनलाल के साथ समरजीत लंकेश, नयन सारिका, रागिनी द्विवेदी, अजय, नेहा सक्सेना, विनय वर्मा और कई अन्य कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।






