मोहनलाल (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Hridayapoorvam Ott Release: साउथ सिनेमा आजकल ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला कंटेंट बन चुका है। खासकर हिंदी डबिंग की सुविधा के कारण साउथ फिल्मों की लोकप्रियता उत्तर भारत के दर्शकों में भी तेजी से बढ़ रही है। हाल ही में एक मलयालम फैमिली ड्रामा फिल्म ने दर्शकों का दिल जीतकर ट्रेंडिंग लिस्ट में पहला स्थान हासिल कर लिया है। यह फिल्म है ‘हृदयपूर्वम’ (Hridayapoorvam), जिसमें साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
दरअसल, फिल्म की शुरुआत एक बेहद इमोशनल सीन से होती है, जहां एक शख्स की हार्ट ट्रांसप्लांट सर्जरी दिखाई जाती है। यह किरदार पेशे से एक शेफ है और अपने रेस्टोरेंट को अकेले संभालता है। अविवाहित होने की वजह से उसकी जिंदगी में खालीपन झलकता है। लेकिन कहानी में असली मोड़ तब आता है जब उसके हार्ट डोनर की बेटी उससे मिलने आती है।
वह युवती अपनी सगाई में उस शख्स को आमंत्रित करती है और यहीं से शुरू होती है रिश्तों की एक नई कहानी। हालात कुछ ऐसे बनते हैं कि शेफ को उस लड़की और उसके परिवार के साथ समय बिताना पड़ता है। फिल्म में पारिवारिक रिश्तों की नजाकत, इमोशनल टच और हल्के-फुल्के हास्य के रंग देखने को मिलते हैं।
‘हृदयपूर्वम’ इस साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का शानदार कलेक्शन करने में कामयाब रही। थिएटर में मिली इस सफलता को अब ओटीटी पर भी दोहराया जा रहा है। फिल्म फिलहाल Disney+ Hotstar (जियो हॉटस्टार) पर स्ट्रीम हो रही है और ग्लोबली ट्रेंडिंग लिस्ट में नंबर-1 पर बनी हुई है।
मोहनलाल की दमदार अदाकारी फिल्म की सबसे बड़ी ताकत है। उनके साथ अभिनेत्री मालविका मोहनन, संगीत प्रताप और संगीता माधवन नायर ने अपने किरदारों से कहानी को और भी असरदार बनाया है। लगभग ढाई घंटे की यह फिल्म दर्शकों को शुरुआत से अंत तक जोड़े रखती है।
ये भी पढ़ें- 35 करोड़ की कोकीन के साथ पकड़ा गया बॉलीवुड एक्टर, सिंगापूर से पहुंचा था चेन्नई एयरपोर्ट
आपको बता दें, ‘हृदयपूर्वम’ को आईडीएमबी पर 7.1/10 की मजबूत रेटिंग मिली है, जो इसकी क्वालिटी और दर्शकों के प्यार को दर्शाती है। सोशल मीडिया पर भी दर्शक इस फिल्म को एक “दिल को छू लेने वाली फैमिली ड्रामा” कह रहे हैं।