
‘बाहुबली: द एपिक’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धमाल
Baahubali The Epic Box Office Collection Day 1: निर्देशक एस.एस. राजामौली की ऐतिहासिक फिल्म ‘बाहुबली: द एपिक’ ने 31 अक्टूबर को रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर जोरदार शुरुआत की है। यह फिल्म राजामौली की दो सुपरहिट फिल्मों ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ और ‘बाहुबली: द कंक्लूजन’ का री-एडिटेड वर्जन है, जिसे एक नई सिनेमैटिक अनुभव के रूप में पेश किया गया है। दर्शकों का फिल्म के प्रति उत्साह देखकर साफ है कि ‘बाहुबली’ की जादूगरी अभी भी बरकरार है।
ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने भारत में पहले दिन 10.4 करोड़ रुपये की धुआंधार कमाई की है। यह एक री-रिलीज के लिए बेहद मजबूत ओपनिंग मानी जा रही है। फिल्म की ऑक्यूपेंसी भी शानदार रही तेलुगु में 63.63%, हिंदी में 12.04%, तमिल में 15% और कन्नड़ में 11.49%। ‘बाहुबली: द एपिक’ को भारत में तेलुगु, तमिल, हिंदी और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया गया है।
री-एडिटेड वर्जन की लंबाई करीब 3 घंटे 45 मिनट है। इसमें दोनों पार्ट्स को जोड़कर नई एडिटिंग और विजुअल अपग्रेड्स के साथ पेश किया गया है। फिल्म में प्रभास (अमरेंद्र बाहुबली), राणा दग्गुबाती (भल्लालदेव), अनुष्का शेट्टी (देवसेना) और तामन्ना भाटिया (अवंतिका) मुख्य किरदारों में नजर आते हैं। यह फिल्म माहिष्मती साम्राज्य की सत्ता संघर्ष, त्याग, और बदले की कहानी को भव्य अंदाज में बयां करती है।
फिल्म के री-रिलीज पर राणा दग्गुबाती ने कहा कि मुझे लगता है कि बाहुबली सिर्फ मेरे लिए नहीं, बल्कि पूरे देश के फिल्ममेकर्स और दर्शकों के लिए एक मील का पत्थर है। इसने हमारे देखने और सोचने का नजरिया बदल दिया है। अब इसे एक दशक बाद फिर देखना एक नॉस्टेल्जिक अनुभव है। फिल्म की री-रिलीज केवल भारत तक सीमित नहीं है। ‘बाहुबली: द एपिक’ को ग्लोबल लेवल पर 1150 से अधिक सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है कि अमेरिका में 400 से ज्यादा स्क्रीन, यूके और आयरलैंड में 210 स्क्रीन, जबकि यूएई, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों में भी इसका प्रदर्शन हो रहा है।
ये भी पढ़ें- अनुपम खेर का मोटिवेशनल पोस्ट वायरल, ‘बेहद खराब दिन भी सीख देकर जाते हैं’
‘बाहुबली’ सीरीज़ का निर्देशन एस एस राजामौली ने किया है और कहानी उनके पिता वी. विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी है। 2015 और 2017 में रिलीज हुई दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था। अब ‘बाहुबली: द एपिक’ उस इतिहास को फिर से दोहरा रही है कि नए अंदाज, नई तकनीक और पुराने जोश के साथ।






