ओटीटी फिल्म (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
New OTT Movie Release List: सिनेमाघरों में इस वीकेंड सिर्फ पवन कल्याण की बड़ी फिल्म OG ही रिलीज हुई है, लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर एक से बढ़कर एक नई वेब सीरीज और फिल्में दस्तक देने वाली हैं। नवरात्र के मौके पर पूजा-पाठ के बाद अगर आप फैमिली या दोस्तों के साथ घर बैठे मनोरंजन करना चाहते हैं, तो आपके पास रोमांस, थ्रिलर, फैमिली ड्रामा से लेकर कॉमेडी और एक्शन तक कई शानदार विकल्प मौजूद हैं। इस शुक्रवार, 26 सितंबर 2025 को अलग-अलग भाषाओं और शैलियों की एक दर्जन से ज्यादा फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं। आइए जानते हैं इस वीकेंड ओटीटी पर कब और कहां क्या देखने को मिलेगा।
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर धड़क 2 इस शुक्रवार नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। शाजिया इकबाल के निर्देशन में बनी यह फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर करीब 23.42 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर पाई। हालांकि फिल्म को इसके सशक्त मुद्दे और कलाकारों के शानदार अभिनय के लिए सराहना मिली। यह तमिल फिल्म परियेरुम पेरुमल का हिंदी रीमेक है। फिल्म एक दलित लॉ स्टूडेंट नीलेश (सिद्धांत) और उच्च जाति की लड़की विधि (तृप्ति) की प्रेम कहानी पर आधारित है, जो जातिगत भेदभाव और सामाजिक मान्यताओं के खिलाफ आवाज उठाती है।
धड़क 2 के साथ ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 अब ओटीटी पर आ रही है। 150 करोड़ रुपये के बड़े बजट में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही और सिर्फ 47.03 करोड़ रुपये ही कमा पाई। इसके बावजूद फिल्म हंसी-मजाक और मस्ती के शौकीनों के लिए इस वीकेंड अच्छा टाइमपास साबित हो सकती है। फिल्म में अजय देवगन जस्सी सिंह रंधावा के रोल में नजर आएंगे, जो स्कॉटलैंड अपनी पत्नी डिम्पल से मिलने जाते हैं। लेकिन वहां कहानी में नए ट्विस्ट आते हैं डिम्पल तलाक चाहती है और मृणाल ठाकुर एक पाकिस्तानी डांसर के किरदार में एंट्री करती हैं। इस मजेदार ताने-बाने में रवि किशन का गैंगस्टर-बिजनेसमैन का किरदार और भी मसाला भर देता है। यह फिल्म 26 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
ओटीटी पर रिलीज होने वाली एक और खास वेब सीरीज है जनावर। यह कहानी है छंद नाम के गांव की, जहां एक उपेक्षित आदिवासी समुदाय रहता है। भुवन अरोड़ा इसमें सब-इंस्पेक्टर हेमंत कुमार की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्हें सिरकटी लाश, सोने की चोरी और एक लापता आदमी की गुत्थी सुलझानी होती है। जांच के दौरान हेमंत अपराधियों के साथ-साथ सामाजिक अन्याय और अपने अंदरूनी डर का भी सामना करता है। यह रोमांचक सीरीज 26 सितंबर को जी5 पर रिलीज होगी।
मलयालम फिल्म हृदयपूर्वम फैमिली ड्रामा और इमोशन से भरपूर है। मेगास्टार मोहनलाल इसमें संदीप बालकृष्ण का किरदार निभा रहे हैं, जो कोच्चि में क्लाउड किचन चलाते हैं और दिल के ट्रांसप्लांट का इंतजार कर रहे हैं। सफल सर्जरी के बाद उनकी जिंदगी नया मोड़ लेती है, जब वे अपने हार्ट डोनर की बेटी (मालविका मोहनन) की सगाई में शामिल होने जाते हैं। फिल्म भावनाओं के साथ-साथ हल्की-फुल्की कॉमेडी भी पेश करती है। इसमें संगीता माधवन नायर और संगीत प्रताप भी अहम रोल में हैं। यह फिल्म 26 सितंबर को जियोहॉटस्टार पर रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें- Aamir Khan: आमिर खान ने अपनी लव लाइफ को लेकर किया बड़ा खुलासा
ओडुम कुथिरा चादुम कुथिरा एक मलयालम फिल्म है, जो 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसमें फहाद फासिल और कल्याणी प्रियदर्शन मुख्य भूमिकाओं में हैं। कहानी अभि और निधि नाम के यंग कपल की है, जो शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। निधि की ख्वाहिश है कि उसका होने वाला पति शादी में घोड़े पर सवार होकर आए। अभि उसकी यह इच्छा पूरी करता है और घोड़े पर सवार होकर मंडप में पहुंचता है। लेकिन यही पल उनकी जिंदगी में ऐसा मोड़ ले आता है, जो दोनों के रिश्ते और भविष्य को हमेशा के लिए बदल देता है।