मिस वर्ल्ड 2025 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: तेलंगाना में इस साल मिस वर्ल्ड 2025 प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। यह इवेंट 7 मई को हैदराबाद के गच्ची बाउली इंडोर स्टेडियम में शुरू हुआ था और इसका समापन 31 मई को एक भव्य समारोह के साथ होगा। इसके बाद 1 जून को सभी प्रतियोगी राजभवन में हाई-टी के लिए जुटेंगी। वहीं, 2 जून को तेलंगाना स्थापना दिवस के अवसर पर मिस वर्ल्ड और अन्य कंटेस्टेंट्स राज्यपाल और मुख्यमंत्री के साथ राजभवन में शामिल होंगी।
मंगलवार शाम को मिस वर्ल्ड 2025 प्रतियोगिता की पांच कंटेस्टेंट्स ने केआईएमएस अस्पताल और केआईएमएस-उषालक्ष्मी स्तन रोग केंद्र का दौरा किया। इस विज़िट का उद्देश्य था प्रतियोगियों को भारत में हो रहे इस इवेंट के दौरान सामाजिक कार्यों से जोड़ना और उन्हें एक सार्थक अनुभव देना।
मिस वर्ल्ड की ये कंटेस्टेंट हुई शामिल
इस ग्रुप में मिस इंडिया के साथ मिस नॉर्दर्न आयरलैंड हन्ना जॉन्स, मिस कैमरून इशी प्रिंसेस, मिस ग्वाडेलोप नियोमी मिल्ने और मिस तुर्की इदिल बिलगेन शामिल थीं। सभी का स्वागत केआईएमएस अस्पताल के चेयरमैन और एमडी डॉ. बी. भास्कर राव ने किया। उन्होंने प्रतियोगियों की सामाजिक स्वास्थ्य सेवाओं में रुचि की सराहना की और उन्हें शुभकामनाएं दीं।
केआईएमएस-उषालक्ष्मी सेंटर फॉर ब्रेस्ट डिजीज के संस्थापक डॉ. पी. रघु राम ने स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने में अपने 18 साल के सफर को साझा किया। उन्होंने बताया कि कैसे उनकी मां की बीमारी ने उन्हें इस दिशा में काम करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा, “समय पर जांच और इलाज से जान बचाई जा सकती है और मैं अपने देश में स्तन कैंसर की देखभाल को बेहतर बनाने के लिए समर्पित हूं।”
ये भी पढ़ें- Miss World 2025 में भारत की मेजबानी का जलवा, जानिए तेलंगाना सरकार कितना कर रही है खर्च?
प्रतियोगियों ने अपने निजी जीवन पर की खुलकर बात
इस दौरान कई प्रतियोगियों ने अपने जीवन की निजी बातें भी साझा कीं। कुछ ने बताया कि कैसे उन्होंने अपने करीबी लोगों को कैंसर जैसी बीमारी में खो दिया और उसी अनुभव ने उन्हें समाज में बदलाव लाने की प्रेरणा दी। साथ ही ‘ब्यूटी विद अ पर्पस’ में अपनी भागीदारी के माध्यम से, उन्होंने अपने-अपने देशों में सार्वजनिक स्वास्थ्य और कैंसर जागरूकता में सुधार लाने के उद्देश्य से परियोजनाएं शुरू की हैं।