मंगलवार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट (सो. सोशल मीडिया)
Box Office Collection Report: सिनेमाघरों में इन दिनों अलग-अलग भाषाओं और जॉनर की कई फिल्में दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं। दर्शकों के पास चॉइस की कमी नहीं है, लेकिन हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जादू नहीं दिखा पा रही। मंगलवार का कलेक्शन रिपोर्ट साफ करता है कि कौन सी फिल्म दर्शकों का दिल जीत रही है और कौन सी रफ्तार खो रही है।
तेजा सज्जा स्टारर तेलुगु फिल्म मिराय ने शुरुआत तो शानदार की थी। पहले दिन 13 करोड़ और वीकेंड में लगातार उछाल देखने को मिला। लेकिन पांचवे दिन इसकी कमाई घटकर 5.75 करोड़ पर सिमट गई। इसके साथ ही 5 दिनों का कुल कलेक्शन 56.75 करोड़ रुपये हो चुका है। सोमवार और मंगलवार को भारी गिरावट से फिल्म की रफ्तार थमती नजर आई।
जापानी एनीमे एक्शन फिल्म डेमन स्लेयर: किमेत्सु नो याइबा इन्फिनिटी कैसल भारत में लगातार अच्छी कमाई कर रही है। पहले तीन दिन शानदार बिजनेस करने के बाद सोमवार को गिरावट आई, लेकिन मंगलवार को फिल्म ने फिर से 4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ ही 5 दिनों का टोटल कलेक्शन 47.70 करोड़ रुपये हो गया है।
टाइगर श्रॉफ की बागी 4 दर्शकों पर खास असर नहीं डाल पाई है। 12 दिन बाद भी फिल्म अपने बजट के पास नहीं पहुंची। दूसरे मंगलवार को फिल्म ने सिर्फ 90 लाख रुपये का बिजनेस किया। कुल 12 दिनों की कमाई 51.30 करोड़ रुपये तक पहुंची है, जो उम्मीदों से काफी कम है। हॉरर फ्रैंचाइज़ी की लेटेस्ट फिल्म द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स ने पहले हफ्ते में ताबड़तोड़ कमाई की थी। लेकिन दूसरे हफ्ते में गिरावट देखने को मिली। मंगलवार को फिल्म ने 1.11 करोड़ का कलेक्शन किया, जिससे 12 दिनों की कुल कमाई 77.46 करोड़ रुपये हो गई है।
प्रियदर्शन की मलयालम फिल्म लोका: चैप्टर 1 – चंद्रा लगातार कमाल कर रही है। तीसरे मंगलवार को भी फिल्म ने 1.95 करोड़ का बिजनेस किया। 20 दिनों की कुल कमाई अब 124.1 करोड़ रुपये हो चुकी है। 30 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म सरप्राइजिंग ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। मंगलवार का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट बताता है कि जहां मिराय और बागी 4 की रफ्तार थम रही है, वहीं डेमन स्लेयर और लोका: चैप्टर 1 – चंद्रा अभी भी मजबूती से दर्शकों को आकर्षित कर रही हैं।