
मिराय और लोका का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा
Box Office Collection Report: भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है। साउथ और बॉलीवुड फिल्मों के बीच यह जंग और भी दिलचस्प हो गई है। खासकर साउथ स्टार तेजा सज्जा की फिल्म ‘मिराय’ और मलयालम सिनेमा की ‘लोका: चैप्टर 1- चंद्रा’ ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई से सबको चौंका दिया है। वहीं टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ और विवेक अग्निहोत्री की ‘द बंगाल फाइल्स’ बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखने में नाकाम रही हैं।
तेजा सज्जा की फिल्म मिराय ने रिलीज होते ही शानदार प्रदर्शन किया। पहले दिन फिल्म ने 13 करोड़, दूसरे दिन 15 करोड़ और रविवार को 17 करोड़ की दमदार कमाई की। हालांकि चौथे दिन यानी सोमवार को कलेक्शन गिरकर 6 करोड़ पर आ गया। चार दिनों में फिल्म की कुल कमाई 50.60 करोड़ रुपए हो चुकी है, जो इसे टक्कर देने वाली कई फिल्मों से आगे ले जाता है।
टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म बागी 4 ने पहले हफ्ते में 44.5 करोड़ की कमाई की थी, लेकिन दूसरे हफ्ते में इसकी रफ्तार थम गई। आठवें दिन 1.25 करोड़, नौवें दिन 1.75 करोड़ और दसवें दिन 2.15 करोड़ कमाने वाली इस फिल्म ने ग्यारहवें दिन सिर्फ 75 लाख रुपए जुटाए। 11 दिनों का कुल कलेक्शन 50.40 करोड़ रुपए रहा, जो ‘मिराय’ से काफी पीछे है।
विवेक अग्निहोत्री की द बंगाल फाइल्स पहले हफ्ते में 11.25 करोड़ रुपए कमा पाई थी। दूसरे हफ्ते में फिल्म का ग्राफ और गिरा। आठवें दिन 60 लाख, नौवें दिन 1.15 करोड़ और दसवें दिन 1.1 करोड़ की कमाई के बाद, ग्यारहवें दिन फिल्म का कलेक्शन सिर्फ 27 लाख रह गया। कुल मिलाकर फिल्म की 11 दिन की कमाई 14.37 करोड़ रुपए पर सिमट गई।
ये भी पढ़ें- परिधि का ड्रामा बना वजह, दूर होंगे तुलसी-मिहिर, सुभाष की चाल में नहीं फंसी वृंदा
मलयालम फिल्म लोका बॉक्स ऑफिस पर सुनामी की तरह छाई हुई है। पहले हफ्ते में 54.7 करोड़ और दूसरे हफ्ते में 47 करोड़ कमाने के बाद, तीसरे हफ्ते में भी फिल्म शानदार प्रदर्शन कर रही है। 16वें दिन 4.05 करोड़, 17वें दिन 6.65 करोड़ और 18वें दिन 7 करोड़ की कमाई के बाद, तीसरे सोमवार को यानी 19वें दिन फिल्म ने 2.65 करोड़ रुपए जुटाए। अब तक फिल्म की कुल कमाई 122.05 करोड़ रुपए हो चुकी है।






