बागी 4 बॉक्स ऑफिस पर धराशायी
Baaghi 4 Box Office Collection: टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त स्टारर ‘बागी 4’ ने रिलीज से पहले खूब चर्चा बटोरी थी। 5 सितंबर को सिनेमाघरों में उतरी इस फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद थी, लेकिन हकीकत बिल्कुल उलटी रही। ए हर्ष के निर्देशन में बनी यह फिल्म फ्रेंचाइजी की सबसे कमजोर कड़ी साबित होती दिख रही है। पहले हफ्ते से ही बॉक्स ऑफिस पर डगमगाती ‘बागी 4’ दूसरे हफ्ते आते-आते लगभग धराशायी हो चुकी है।
फिल्म की कहानी रॉनी यानी टाइगर श्रॉफ के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक लड़की यानी हरनाज की यादों में उलझा रहता है। वहीं, संजय दत्त ने इसमें खलनायक ‘चाको’ का किरदार निभाया है। तमिल फिल्म ऐंथु ऐंथु ऐंथु से इंस्पायर इस फिल्म को दर्शकों ने खास भाव नहीं दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बागी 4’ ने पहले हफ्ते में 44.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी। दूसरे हफ्ते में आते ही फिल्म की रफ्तार थम गई।
टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त स्टारर ‘बागी 4’ बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गया है। फिल्म ने 8वें दिन 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 9वें दिन 1.75 करोड़ रुपये और 10वें दिन 2.15 करोड़ रुपये की कमाई की। 11वें दिन यानी दूसरे सोमवार को 75 लाख रुपये की कमाई की। 11 दिनों में ‘बागी 4’ की कुल कमाई केवल 50.40 करोड़ रुपये रही।
लगभग 80 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म के लिए अब लागत वसूलना नामुमकिन सा लग रहा है। कमाई की रफ्तार इतनी धीमी हो चुकी है कि फिल्म अब दो करोड़ रुपये का आंकड़ा भी मुश्किल से छू पा रही है। 19 सितंबर तक इसे बॉक्स ऑफिस पर कमाई का मौका जरूर है, लेकिन ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म का फ्लॉप होना तय है।
ये भी पढ़ें- शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर ईओडब्ल्यू का शिकंजा, 60 करोड़ रुपये घोटाले की जांच
‘बागी’ फ्रेंचाइज़ी की शुरुआत 2016 में हुई थी। साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी पहली फिल्म सब्बीर खान ने डायरेक्ट की थी और यह तेलुगु फिल्म वर्षम से प्रेरित थी। बागी 2 तेलुगु फिल्म क्षणम से इंस्पायर, ब्लॉकबस्टर रही। बागी 3 तमिल फिल्म वेट्टई पर आधारित, ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला। अब ‘बागी 4’ का हाल देखकर लग रहा है कि यह सीरीज़ दर्शकों को अब आकर्षित करने में नाकाम साबित हो रही है।