उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आज तीसरा अमृत स्नान चल रहा है इसके साथ ही बसंत पंचमी की शुभ तिथि है। सुबह से ही अखाड़ों से लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई है।
बसंत पंचमी पर महाकुंभ का तीसरा स्नान (सौ.सोशल मीडिया)
Amrit Snan 5 (1)
दूसरे स्नान के दौरान हुए हादसे के बाद व्यवस्थाएं कड़ी कर दी गई है। संन्यासी अखाड़ों में सबसे पहले श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी एवं श्री शम्भू पंचायती अटल अखाड़ा ने भोर पांच बजे त्रिवेणी में डुबकी लगायी जिसके बाद श्री तपोनिधि पंचायती श्री निरंजनी अखाड़ा एवं श्री पंचायती अखाड़ा आनंद ने स्नान किया।
यहां पर नागा साधुओं के बीच अच्छा-खासा उत्साह देखने के लिए मिला है। अखाड़ों के आगमन के दौरान सुबह सात बजे के करीब श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा, श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़ा और श्री पंचाग्नि अखाड़ा संगम में स्नान कर रहा था। अखाड़ों के स्नान के दौरान हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा भी की गयी। अखाड़ा मार्ग के दोनो ओर बड़ी संख्या में खड़े लोगों ने साधु संतों के दर्शन का पुण्य लाभ लिया। इस दौरान सुरक्षा कर्मी मुस्तैद दिखे।
बताया जाता है कि,अखिल भारतीय श्री पंच निर्वाणी अनी अखाड़े के स्नान का समय सुबह 08.25 मिनट है। उदासीन अखाड़ों के तहत श्री पंचायती नया उदासीन अखाड़ा का 12.00 बजे घाट पर आगमन होगा वहीं श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्वाण 13.05 बजे, श्री पंचायती निर्मल अखाड़ा 14.25 बजे स्नान करेगा।
यहां पर अखाड़ों के नागा साधुओं ने पथ प्रदर्शन के दौरान कलाबाजी और तलवारें दिखाई। शाही स्नान के दौरान बाबाओं में खासा उत्साह नजर आता है।
यहां पर त्रिवेणी संगम पर अमृत स्नान के दौरान नागा साधु के बीच उत्साह ही देखते बनता है वे गजब के करतब और घोड़ों पर चलकर नजर आएं।