
ब्रेकिंग न्यूज (कॉन्सेप्ट फोटो)
Aaj Ki Taza Khabar: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जयपुर पहुंचेंगे। जहां वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वो ग्लोबल एक्सपो में भाग ले सकते हैं। दूसरी ओर ईरान में खामेनेई सरकार के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन चल रहा है। हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरे हुए हैं। 100 से ज्यादा शहरों में प्रदर्शन चल रहा है।
10 Jan 2026 03:13 PM (IST)
ओडिशा में एक चार्टर्ड प्लेन क्रैश हो गया है। शनिवार को राउरकेला एयरस्ट्रिप पर एक बड़ा हादसा होते-होते बचा, जब भुवनेश्वर से उड़ान भरने वाले एक चार्टर्ड विमान को लैंडिंग से ठीक पहले इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। इसके कारण क्रैश लैंडिंग हुई।
10 Jan 2026 02:10 PM (IST)
केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह शनिवार को जोधपुर के पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान में आयोजित माहेश्वरी ग्लोबल कन्वेंशन और एक्सपो-2026 में शामिल हुए और जनसभा को संबोधित किया। इसको लेकर माहेश्वरी समाज के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला।
10 Jan 2026 01:51 PM (IST)
तमिलनाडु सरकार की कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए महत्वाकांक्षी मुफ्त लैपटॉप बांटने की योजना ने रफ्तार पकड़ ली है। इस योजना का पहला चरण फरवरी अंत तक पूरा होगा। अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण में 10 लाख छात्रों को फायदा होगा और लगभग दो लाख लैपटॉप पहले ही योग्य लाभार्थियों तक पहुंच चुके हैं।
10 Jan 2026 01:01 PM (IST)
प्रवर्तन निदेशालय (ED) के गुरुग्राम ज़ोनल ऑफिस ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक बड़े मामले में ADEL Landmarks Ltd. (पहले Era Landmarks Ltd.) और इसके प्रमोटर्स हेम सिंह भराना और सुमित भराना के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।
10 Jan 2026 12:24 PM (IST)
शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने बृहन्मुंबई नगरपालिका (बीएमसी) के चुनाव को ठाकरे ब्रदर्स का चुनाव बताने से इनकार कर दिया। उन्होंने शनिवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि सात वर्ष के बाद चुनाव होने जा रहे हैं। इस दौरान काफी कुछ बदला है। आप राजनीतिक स्थिति से लेकर जनसांख्यिकी स्थिति को देख लीजिए। हर जगर आपको कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। ऐसी स्थिति में इसे ठाकरे ब्रदर्स का चुनाव कहना ठीक नहीं रहेगा।
10 Jan 2026 11:59 AM (IST)
प्रयागराज में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शनिवार को माघ मेले के दौरान संगम में पूजा और स्नान किया।
10 Jan 2026 11:22 AM (IST)
पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को वाराणसी में दर्ज मामले में बड़ी राहत मिल गई है। जिला जज की अदालत नेअमिताभ ठाकुर को जमानत दे दी है।
10 Jan 2026 10:20 AM (IST)
जयपुर में हुए ऑडी कार हादसे के मामले में पुलिस ने एक पुलिसकर्मी सहित दो लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि दो आरोपी अभी भी फरार हैं। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं 16 लोग घायल हुए हैं।
10 Jan 2026 09:49 AM (IST)
उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने अंकिता भंडारी हत्याकांड में कथित वीआईपी का नाम उजागर करने के मामले में भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है।
10 Jan 2026 09:08 AM (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने जयपुर राजपरिवार और JDA के बीच 400 करोड़ रुपये के जमीन विवाद में राजस्थान हाई कोर्ट का 14 साल पुराना फैसला रद्द कर दिया है। अब इस मामले की फिर से जांच होगी।
10 Jan 2026 08:47 AM (IST)
मुंबई के गोरेगांव पश्चिम के भगत सिंह नगर में फ्रिज में हुए धमाके से तीन लोगों की मौत हो गई है। यह घटना रात करीब 3 बजे की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया है।
10 Jan 2026 07:37 AM (IST)
जम्मू के सांबा सेक्टर में सुरक्षा बलों ने ड्रोन के माध्यम से गिराए गए हथियार और गोला-बारूद को जब्त कर लिया है। यह कार्रवाई बीती रात करीब 10 बजे की गई। सुरक्षा एजेंसियों को सूचना मिली थी कि पाकिस्तान की ओर से आए एक ड्रोन ने सांबा के फ्लोरा गांव के आसपास संदिग्ध सामग्री गिराई है। यह क्षेत्र 125वीं बीएसएफ बटालियन के अधिकार क्षेत्र में आता है।
10 Jan 2026 06:57 AM (IST)
अनंतनाग, जम्मू और कश्मीर में गणतंत्र दिवस से पहले पुलिस ने पूरे शहर में मॉक ड्रिल आयोजित की गई है। देखें वीडियो-
#WATCH Anantnag, Jammu and Kashmir: Police conducted a mock drill across the city ahead of Republic Day.
(Video Source: Jammu and Kashmir Police) pic.twitter.com/ebC38CUhmG
— ANI (@ANI) January 9, 2026
10 Jan 2026 06:53 AM (IST)
दिल्ली समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है। कोहरा भी छाया हुआ है। इसका असर फ्लाइट ऑपरेशन पर पड़ रहा है। इस बीच दिल्ली में एक बार फिर CAT III कंडीशन लागू कर दी गई है।






