वायरल वीडियो (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Bike On Shoulder Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन अजीबोगरीब और चौंकाने वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं। हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसने नेटिजन्स को दंग कर दिया। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रेलवे क्रॉसिंग पर फाटक बंद होने के बावजूद एक शख्स नियम तोड़कर अपनी 100 किलो वजनी बाइक को कंधे पर उठाकर ट्रैक पार करता है।
दरअसल, रेलवे क्रॉसिंग पर सुरक्षा के लिहाज से ट्रेन के आने से पहले ही गेट बंद कर दिए जाते हैं, ताकि लोग जल्दबाजी में पटरी पार करने की कोशिश न करें और किसी हादसे का शिकार न बनें। लेकिन कुछ लोग ऐसे नियमों को हल्के में लेकर जान जोखिम में डालते हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में भी शख्स फाटक खुलने का इंतजार करने के बजाय बाइक को कंधे पर रखकर पटरी पार करता हुआ नजर आता है।
वीडियो देखकर कई लोग उसकी ताकत से प्रभावित हुए और मजाक में उसे ‘बाहुबली’ कहने लगे। वहीं, कुछ यूजर्स ने उसकी इस हरकत की जमकर आलोचना भी की। लोगों का कहना है कि बाइक उठाकर ट्रैक पार करना महज स्टंट था, जो किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता था।
हालांकि, यह वीडियो एक्स (पहले ट्विटर) पर @Kapil_Jyani_ नामक अकाउंट से शेयर किया गया, जिसे अब तक 1.67 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। हालांकि, यह वीडियो कहां और कब शूट हुआ किया गया, इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि ये पंजाब का है और कुछ लोग इसे राजस्थान का बता रहे हैं।
ये भी पढ़ें- निमिषा को बचाने के लिए 8 करोड़ मांग रही सरकार? सोशल मीडिया पर शुरू हुआ कैंपेन, सामने आ गई असलियत
इसी बीच वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि “लगता है भाई ‘बाहुबली’ देखकर आया था।” दूसरे ने कहा कि “पांच मिनट भी सब्र नहीं था, जान है तो जहान है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने तंज कसते हुए कहा, “गलत जगह पर टैलेंट दिखाया, ट्रैक पार करने की इतनी भी जल्दी क्या थी?” फिलहाल ऐसी हरकतें लोगों को चौंका रही हैं। साथ ही कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि ये रेलवे सुरक्षा नियमों की धज्जियां उड़ाना है।