नव्या नायर को गजरा साथ रखने के लिए मेलबर्न में भरना पड़ा 1.14 लाख का जुर्माना
Navya Nair Pay Heavy Fine For Gajra: मलयालम एक्ट्रेस नव्या नायर, ‘विक्टोरिया मलयाली एसोसिएशन’ की तरफ से मेलबर्न में आयोजित ओणम सेलिब्रेशन में हिस्सा लेने ऑस्ट्रेलिया गई हुई थी। वहां एयरपोर्ट पर उनके साथ एक अजीबोगरीब घटना हुई, जिसकी जानकारी उन्हें नहीं थी, अनजाने में उनसे एक गलती हो गई, जिसके लिए उन्हें 1.14 लख रुपए का जुर्माना भरना पड़ा।
जुर्माने वाली बात की जानकारी अब खुद एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी और उन्होंने यह मान लिया है कि गलती आखिर गलती होती है, भले ही वह अनजाने में की गई हो। आइए जानते हैं एक्ट्रेस से क्या गलती हुई थी।
ये भी पढ़ें- Salman Khan: दबंग के डायरेक्टर ने सलमान खान को बताया गुंडा! बोले– वो काम पर आकर करते हैं एहसान
अपने साथ हुई घटना को याद करते हुए मलयालम एक्ट्रेस नव्या नायर ने बताया कि उनके पिता ने ऑस्ट्रेलिया की जर्नी से पहले उनके लिए गजरा खरीदा था, उन्होंने पिता द्वारा दिए गए उस फूलों के गजरे को दो हिस्से में बांट दिया था। एक कोच्चि सिंगापुर ट्रिप के दौरान पहनने के लिए और दूसरा बाद में इस्तेमाल करने के लिए उन्होंने हैंडबैग में रख लिया था। लेकिन जैसे ही वह मेलबॉर्न एयरपोर्ट पर पहुंची उनके हैंडबैग में पड़ा फूलों का गजरा उनके लिए जान की जहमत बन गया। इस गजरे की वजह से उन्हें 1.14 लाख रुपए का जुर्माना भरना पड़ा। लेकिन बाद में उन्हें अपनी गलती का एहसास हो गया ,उन्होंने मान लिया है की गलती आखिर गलती होती है भले ही वो अनजाने में हुई हो।
ऑस्ट्रेलिया के सभी एयरपोर्ट पर कीड़ों द्वारा होने वाली बीमारियों से बचने के लिए कठोर बायो सिक्योरिटी नियम लागू किए गए हैं। वहां पर अंक्लियर्ड प्लांट और फ्लावर प्रोडक्ट एयरपोर्ट में लेकर फ्लाई करना प्रतिबंधित है।
इस जानकारी के बाद नव्या नायर ने बताया कि गलती आखिर गलती होती है, चाहे वह अनजाने में की गई हो। इसलिए ऐसा कहा जा सकता है कि उन्होंने अपनी गलती स्वीकार कर ली है। नव्या ने साल 2001 में स्थान नाम की फिल्म से डेब्यू किया था और वह कई मलयाली फिल्मों में एक्ट्रेस के तौर पर नजर आ चुकी हैं। वह एक बेहतरीन डांसर भी हैं।