माहिरा शर्मा की मां ने बेटी और मोहम्मद सिराज की डेटिंग की खबर को बताया अफवाह
Dating Rumors of Mahira Sharma And Mohammed Siraj: टीवी एक्ट्रेस माहिरा शर्मा और क्रिकेटर मोहम्मद सिराज की डेटिंग की खबर सोशल मीडिया पर और मीडिया में तेजी से चल रही थी। कहा यह जा रहा था कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दरअसल क्रिकेटर ने एक्ट्रेस की पोस्ट को लाइक करना शुरू कर दिया था, उसी के बाद से यह खबर तेजी से सामने आई कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। लेकिन अब माहिरा शर्मा की मां की तरफ से डेटिंग की खबर पर प्रतिक्रिया सामने आई है। माहिरा शर्मा की मां ने इस खबर पर रिएक्ट किया है और सच्चाई बताई है।
माहिरा शर्मा की मां सानिया शर्मा ने टेलिटॉक को दिए गए इंटरव्यू में इन खबरों पर हैरानी जताई और कहा कि यह खबर पूरी तरह से गलत है। सानिया शर्मा ने कहा कि इन अफवाहों का सोर्स क्या है मुझे समझ में नहीं आया। लेकिन इन खबरों के पीछे कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि मेरी बेटी की लोकप्रियता बढ़ाने के बाद उसके निजी जीवन के बारे में लोग कुछ भी दावा करने लगे हैं। इस तरह की खबरों पर लोगों को यकीन नहीं करना चाहिए।
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के डोडी खान पर क्यों आया राखी सावंत का दिल, संजय दत्त से है खास कनेक्शन
माहिरा शर्मा पहली बार सुर्खियों में तब आई थी जब उन्होंने बिग बॉस 13 में हिस्सा लिया था। टीवी रियलिटी शो में पारस छाबड़ा के साथ उनकी बॉन्डिंग को काफी पसंद किया गया। पारस छाबड़ा के साथ वह बिग बॉस के घर से बाहर निकालने के बाद काफी समय तक थी, दोनों रिलेशनशिप में थे। लेकिन बीते दिनों का ब्रेकअप हो गया था। हालांकि माहिरा शर्मा ने कभी भी अपने ब्रेकअप और रिलेशनशिप के बारे में बात नहीं की है। दरअसल कुछ समय पहले क्रिकेटर सिराज माहिरा शर्मा की पोस्ट पर लाइक करने लगे थे, इसी के बाद से यह खबर तेजी से सुर्खियां बटोरने लगी कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब डेटिंग की इस खबर पर माहिरा की मां ने पूर्ण विराम लगा दिया है।