
52 की उम्र में दुल्हन बनीं महिमा चौधरी
Mahima Chaudhary marries Sanjay Mishra Second Time: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस महिमा चौधरी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। ‘परदेस गर्ल’ के नाम से मशहूर महिमा ने हाल ही में अपने दुल्हन वाले लुक से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। वीडियो में वह खूबसूरत लाल लहंगे में सजी दिखाई दीं और उनके साथ नजर आए अनुभवी अभिनेता संजय मिश्रा दोनों को साथ देखकर हर कोई यही पूछने लगा, क्या सच में महिमा ने दूसरी शादी कर ली है।
महिमा चौधरी लंबे वक्त से फिल्मी दुनिया से दूर थीं, लेकिन इस बार उन्होंने ऐसी एंट्री मारी कि हर कोई चौंक गया। वायरल वीडियो में महिमा लाल दुल्हन के जोड़े में सजी संजय मिश्रा के साथ मुस्कुराती नजर आती हैं। पैपराज़ी जब उन्हें बधाइयां देते हैं, तो वह मजाकिया अंदाज में कहती हैं कि शादी में नहीं आए तो मिठाई खाकर जाइए। यह सुनकर लोगों का कन्फ्यूजन और बढ़ गया कि क्या उन्होंने वाकई शादी कर ली है।
दरअसल, महिमा और संजय मिश्रा की असली शादी नहीं हुई है। यह सब उनकी आने वाली फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ का प्रमोशनल स्टंट था। फिल्म की कहानी एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति की दूसरी शादी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें महिमा चौधरी उनकी दूसरी पत्नी का किरदार निभा रही हैं। दोनों कलाकार फिल्म के प्रमोशन के लिए अपने किरदारों के गेटअप में मीडिया के सामने पहुंचे थे।
महिमा चौधरी ने 1997 में फिल्म ‘परदेस’ से डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने शाहरुख खान के साथ काम किया था। यह फिल्म सुपरहिट रही और महिमा रातोंरात स्टार बन गईं। हालांकि, शादी और निजी जीवन में व्यस्त होने के बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली थी। साल 2024 में महिमा ने आठ साल बाद फिल्म ‘सिग्नेचर’ से बॉलीवुड में कमबैक किया। इसके बाद वह ‘इमरजेंसी’ और ‘नदानियां’ में नजर आईं।
महिमा चौधरी संजय मिश्रा के साथ अपनी नई फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ में दर्शकों को हंसाने और भावनाओं से जोड़ने वाली हैं। महिमा के ब्राइडल लुक को देखकर फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्ट किया। कुछ ने उन्हें “एवरग्रीन ब्यूटी” कहा, तो कुछ ने मजे लेते हुए लिखा कि दया बेन के बाद अब महिमा भी लौटीं शादी के मूड में।






