
लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 ग्रैंड फिनाले (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Laughter Chefs Season 3 Finale Big Twist: टीवी का पॉपुलर कुकिंग-कॉमेडी रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 3’ अब अपने फिनाले की ओर बढ़ चुका है। भारती सिंह के होस्ट किए जाने वाले इस शो ने तेजस्वी प्रकाश की एक्साइटेड चीखों, समर्थ जुरेल की मस्ती और कृष्णा अभिषेक के जबरदस्त वन-लाइनर्स से दर्शकों को जमकर हंसाया है। अब फैंस के लिए बड़ी खबर यह है कि शो के फिनाले की तारीख सामने आ चुकी है।
हालांकि, शो के खत्म होने की खबरों के बीच एक बड़ा ट्विस्ट भी सामने आया है। ‘लाफ्टर शेफ्स 3’ पूरी तरह खत्म नहीं हो रहा, बल्कि इस बार फिनाले एक सेगमेंट के एंड के तौर पर दिखाया जाएगा। यानी कुछ कंटेस्टेंट्स इस फिनाले के बाद शो को अलविदा कहेंगे और उनकी जगह नए चेहरे एंट्री लेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 3’ का फिनाले रविवार, 25 जनवरी 2026 को रात 9 बजे टेलीकास्ट होगा। फिनाले वीक में सभी कंटेस्टेंट्स को दो टीमों — टीम कांटा और टीम छुरी — में बांटा गया है, जिनके बीच फाइनल टक्कर देखने को मिलेगी।
टीम कांटा में कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल, अली गोनी और जन्नत जुबैर शामिल हैं। इस टीम की खास बात है कृष्णा, अभिषेक और समर्थ की तिकड़ी, जो पूरे सीजन सबसे ज्यादा एंटरटेनिंग साबित हुई है और दर्शकों की फेवरेट बनी हुई है।
वहीं टीम छुरी में एल्विश यादव, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, विवियन डीसेना, ईशा सिंह, गुरमीत चौधरी, देबिना बनर्जी और ईशा मालवीय नजर आएंगे। करण और तेजस्वी की जोड़ी पहले से ही शो में चार चांद लगा रही है, जबकि एल्विश यादव का देसी अंदाज टीम को और मजेदार बना रहा है।
ये भी पढ़ें- एआर रहमान ने विक्की कौशल की ‘छावा’ पर किया बड़ा खुलासा, फिल्म को लेकर उठाए सवाल, बोले- ये बांटने वाली…
फिनाले के बाद शो में नए चेहरे एंट्री लेने वाले हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी की जगह अंकिता लोखंडे और विक्की जैन नजर आएंगे। वहीं ईशा मालवीय की जगह अर्जुन बिजलानी शो में एंट्री करेंगे और एल्विश यादव के साथ जोड़ी बनाएंगे। इसके अलावा मेकर्स निया शर्मा और सुदेश लहरी से भी बातचीत कर रहे हैं, हालांकि उनकी एंट्री को लेकर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल, ‘लाफ्टर शेफ्स 3’ का फिनाले एंटरटेनमेंट, कॉमेडी और ड्रामे से भरपूर होने वाला है, जिसे मिस करना फैंस के लिए मुश्किल होगा।






