एल्विश यादव की बदतमीजी पर भड़के यूजर्स
Elvish Yadav Misbehave With Fan: एल्विश यादव सोशल मीडिया पर बेहद लोकप्रिय हैं। बिग बॉस ओटीटी 2 जीतने के बाद से वो लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। कभी सांपों के जहर की तस्करी को लेकर उनका नाम सामने आया, तो कहीं वह रियलिटी शो में बतौर कंटेस्टेंट नजर आए। कहा जा रहा है कि लाफ्टर शेफ्स 2 में भी उन्होंने ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। लेकिन वह इस समय एक अन्य वजह से सुर्खियों में हैं, उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह फैन के साथ बदतमीजी करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर यूजर्स ने दावा किया है कि यह वीडियो पुराना वीडियो है।
जितेश नाम के एक्स हैंडल से पब्लिश हुए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स अपनी कार में बैठने जा रहा है और वो वहां सेल्फी ले रहे फैन पर बुरी तरह से चिल्लाता हुआ नजर आता है। वह फैन को डपट कर कह रहा है, अरे हट जा। वीडियो में एल्विश का चेहरा साफ नहीं दिख रहा है। लेकिन गाड़ी के नंबर प्लेट देखकर यूजर्स ने दावा किया है कि यह एल्विश की गाड़ी है और वीडियो में वो फैन पर चिल्लाने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि एल्विश यादव ही है।
ये भी पढ़ें- उदयपुर के नाथद्वारा पहुंचेगी स्मृति ईरानी, नए शो के रिलीज से पहले लेंगी आशीर्वाद
सोशल मीडिया पर आलोचना के बाद कुछ यूजर्स एल्विश यादव के बचाव में नजर आ रहे हैं, उन्होंने बताया कि वीडियो पुराना है और अब एल्विश के पास ये गाड़ी नहीं उन्होंने ये कार बेच दी है। अधिकतर यूजर्स ने एल्विश के बर्ताव की जमकर आलोचना की।
ये भी पढ़ें- धड़क 2 डायरेक्टर पर करण जौहर ने जताया गर्व, महिला निर्देशकों की बन रही अलग पहचान
सोशल मीडिया पर एल्विश यादव के इस वीडियो को मिल रही प्रतिक्रियाओं में एक यूजर ने लिखा, सड़क छाप लोगों को फेमस करोगे तो ऐसा ही होगा। दूसरे यूजर ने लिखा बहुत अच्छे एल्विश, जो आपको सपोर्ट करता है वह यही डिजर्व करता है, बहुत ठीक किया आपने। इसके अलावा अन्य कई यूजर्स में एलविश यादव के इस बर्ताव की आलोचना की है और लिखा गया है कि एक फैन के साथ में इस तरह का बर्ताव कभी नहीं करना चाहिए, क्योंकि इन्हीं की वजह से आप लोकप्रिय होते हो।
एल्विश यादव के विवादों की अगर बात करें तो बिग बॉस ओटीटी 2 जीतने के बाद से वह लगातार सुर्खियों और विवादों में बने हुए हैं। सांप के जहर की तस्करी, मुनव्वर फारूकी के साथ फाइट, टीवी रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स में कंटेस्टेंट के तौर पर उनकी मौजूदगी और विनर के तौर पर उनको लेकर चल रही चर्चा, एल्विशयादव सुर्खियों में बने हुए हैं।