अंकिता लोखंडे और निया शर्मा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: टीवी की दुनिया में मस्ती और हंसी का तड़का लगाता रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ इन दिनों खूब चर्चा में है। जहां एक तरफ कंटेस्टेंट्स कुकिंग में हाथ आजमा रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ सेट पर होने वाली मजेदार नोकझोंक भी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। इसी बीच हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अंकिता लोखंडे और निया शर्मा झगड़े हुए नजर आ रहे हैं।
दरअसल, शो में सभी अंकिता को प्यार से ‘अंकिता भौजी’ कहकर बुलाते हैं और उनका अंदाज भी वैसा ही है। सीधा लेकिन जबरदस्त जवाब देने वाला। लेकिन इन सबेक बीच शो में कुछ ऐसा हुआ जिससे भौजी यानी अंकिता लोखंडे गुस्से में आ गईं। निया शर्मा ने अंकिता के पति विक्की जैन का जूता उठा लिया, और यही बन गया एक मजेदार लड़ाई की वजह।
‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में छिड़ी निया शर्मा और अंकिता लोखंडे की जंग
प्रोमो में दिखाया गया है कि एल्विश यादव भी विक्की का जूता वापस लाने की कोशिश करते हैं, लेकिन निया उन्हें मना कर देती हैं। एल्विश कहते हैं, “अंकिता भाभी ने कसम चढ़ा रखी है मेरे,” जिससे माहौल और भी हल्का-फुल्का हो जाता है। इसके बाद अंकिता लोखंडे गुस्से में निया की तरफ बढ़ती हैं और निया डरते हुए कहती हैं, “तुम तो बहुत खतरनाक हो बहन, बहुत ही लड़ाकू हो भैंस की आंख।”
ये भी पढ़ें- ‘गैंगस्टर अवतार आ रहा है…’, शाहरुख खान का नया लुक वायरल, टैटू और बाइसेप्स देख फैंस ने कही ये बात
निया यहां-वहां भागती हैं, और रीम शेख भी उनकी मदद को आती हैं, लेकिन ‘अंकिता भौजी’ पीछे हटने वालों में से नहीं हैं। रीम भी मजाक में कहती हैं कि “आप तो मंजुलिका की तरह डरा रही हैं।” इस पर अंकिता उनसे बोलती हैं कि, “मेरे पति ने तुम्हें दिया है, वापस करो।” वहीं, निया मजाक में कहती हैं, “हमने छीना है ब्रो, लड़के छीना है।”
फैंस ने भी लुटाया प्यार
इसके साथ ही अंत में निया शर्मा अभिषेक कुमार के पास भागती हैं और कहती हैं, “मेरी जान को खतरा है।” फैंस इस प्रोमो को खूब पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर इसे शेयर कर रहे हैं। अंकिता और निया की इस मस्ती भरी नोकझोंक को दर्शक काफी एंजॉय कर रहे हैं और कह रहे हैं कि उनकी बॉन्डिंग शो की सबसे मजेदार हाइलाइट है।