लेडी गागा के कॉन्सर्ट में बम धमाके की साजिश, दो लोग गिरफ्तार
Lady Gaga Concert In Rio De Janeiro: ब्राजील के रियो डी जनेरियो में अमेरिकी सिंगर लेडी गागा का म्यूजिक कॉन्सर्ट था। कॉन्सर्ट में बम धमाके की साजिश रचने के आरोप में ब्राजील पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। रविवार की शाम को ब्राजील पुलिस की तरफ से यह जानकारी दी गई कि ब्राजील पुलिस ने लेडी गागा के म्यूजिक कॉन्सर्ट में बम विस्फोट की साजिश को नाकाम कर दिया है।
शनिवार को लेडी गागा का कार्यक्रम ब्राजील की रियो डी जनेरियो में हुआ। जिसके लिए कोपाकबाना के बीच पर लगभग 2 मिलियन प्रशंसक जुटे थे और यह लेडी गागा के लिए भी एक बड़ा कॉन्सर्ट था। रियो डी जेनेरियो का ये शो लेडी गागा के करियर का अब तक का सबसे बड़ा शो था और 2012 के बाद से ब्राजील में उनका पहला शो था। रियो डी जेनेरियो की राज्य पुलिस ने बताया कि न्याय मंत्रालय के साथ मिलकर उन्होंने बड़े बम धमाके की साजिश को नाकाम कर दिया है।
ये भी पढ़ें- बाबिल खान ने खुद बताई हैरान करने वाले वीडियो की सच्चाई
ये काम एक समूह का है जो एलजीबीटीक्यू समुदाय के खिलाफ नफरत फैलाने का काम कर रहा था। पुलिस ने कहा कि संदिग्ध लोगों में नाबालिग भी शामिल थे। वे इम्प्रोवाइज्ड विस्फोटक और मोलोटोव कॉकटेल का इस्तेमाल करने की योजना बना रहे थे। इस साजिश के पीछे लोग खुद को गागा के फैंस जिसे “लिटिल मॉन्स्टर्स” कहा जाता है के रूप में दिखा रहे थे। रियो राज्य की पुलिस को एक सूचना मिली थी। इसके बाद साइबर ऑपरेशन लैब ने जांच शुरू की। पुलिस ने पाया कि एक समूह किशोरों के बीच हिंसा को बढ़ावा देने के लिए कोडेड भाषा और चरमपंथी प्रतीकों का इस्तेमाल कर रहा था।
ब्राजील पुलिस के हवाले से न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि इस हमले का मकसद लोगों के बीच दहशत फैलाना और सोशल मीडिया पर लोकप्रियता हासिल करना था। पुलिस अधिकारी के मुताबिक उन्होंने इस योजना पर हमले की साजिश रचने के लिए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में ब्राजील पुलिस ने कई राज्यों में 15 संदिग्ध ठिकाने पर छापेमारी की थी। जहां से पुलिस ने फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि ब्राजील पुलिस ने एक बड़े बम ब्लास्ट की साजिश को नाकाम कर दिया है।