
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में भूचाल, 5 करोड़ के घोटाले में मिहिर गिरफ्तार, तुलसी बनी ढाल; जेल में जड़ा चांटा
KSBKBT 2 Upcoming Twist: सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की कहानी में इस समय बड़ा बवाल मचा हुआ है। मिहिर और तुलसी के बीच की अनबन अब एक बड़े ड्रामे में बदल गई है। तुलसी को लगने लगा है कि मिहिर उससे कुछ छिपा रहा है, यही वजह है कि वह सारी जमीन-जायदाद अपने नाम करने के लिए राजी हो गई है। हाल ही में आपने देखा कि डिटेक्टिव नॉयना को मिहिर की तस्वीर दिखाकर ब्लैकमेल करने की कोशिश करता है, जिससे नॉयना सदमे में आ जाती है। इसी बीच, सीरियल की कहानी में एक और बड़ा ट्विस्ट आने वाला है।
तुलसी ने मिहिर के ऑफिस में जाकर प्रॉपर्टी के पेपर्स पर साइन कर दिए हैं और किरण से यह दावा भी किया है कि मिहिर उससे कुछ छिपा रहा है। अब ये राज जल्द ही पूरे विरानी परिवार के सामने आने वाला है।
सीरियल के आगामी एपिसोड में रातों-रात तुलसी मिहिर के बिजनेस की मालकिन बन जाएगी। यह बात नॉयना को जरा भी पसंद नहीं आएगी। इसी बीच, शांति निकेतन में पुलिस की एंट्री होने वाली है।
गिरफ्तारी: पुलिस दावा करेगी कि मिहिर ने मशीन्स के नाम पर 5 करोड़ रुपए का घोटाला किया है और पूरे परिवार के सामने मिहिर को गिरफ्तार करने वाली है।
भाईयों का दावा: मिहिर पुलिस को अपनी बेगुनाही साबित करने की कोशिश करेगा, वहीं उसके भाई उसे बचाने का दावा करेंगे।
ये भी पढ़ें- हंसी का डबल डोज, कुणाल खेमू की वेब सीरीज ‘सिंगल पापा’ का ट्रेलर रिलीज, 12 दिसंबर को होगी स्ट्रीम
मिहिर के गिरफ्तार होते ही, तुलसी एक्शन मोड में आ जाएगी।
तुलसी का दावा: तुलसी बिना देर किए पुलिस को बताएगी कि बिजनेस की असली मालकिन वह है। ऐसे में मिहिर को नहीं, बल्कि पुलिस को उसे गिरफ्तार करना चाहिए।
जेल में चांटा: तुलसी के जेल जाते ही, मिहिर भी उससे मिलने जेल जाएगा। जेल में तुलसी मिहिर के मुंह पर जोरदार चांटा जड़ेगी। तुलसी मिहिर से कहेगी कि अब तो उसे अपनी पत्नी को सच बता देना चाहिए।
ब्लैकमेलर की वजह से नॉयना की हालत खराब होने वाली है। अपनी पोल खुलने से पहले नॉयना जल्द ही मिहिर को पाने के लिए एक बड़ा गेम खेलेगी और उसके साथ शादी करने की कोशिश करेगी। दूसरी तरफ, मिहिर तुलसी को जेल से बाहर निकालने के लिए पूरी जान लगा देगा और पता लगाएगा कि उसके एकाउंट्स में किसने छेड़छाड़ की है।






