
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2: मिहिर हुआ 80 लाख के घपले में गिरफ्तार, डिटेक्टिव खोलेगा रणविजय का राज
KSBKBT 2 Spoiler: स्मृति ईरानी का लोकप्रिय शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ लगातार धमाकेदार ट्विस्ट और टर्न्स के साथ दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। शो की कहानी दिन-प्रतिदिन और अधिक मजेदार होती जा रही है।
नवीनतम ट्रैक में, मिहिर को यह एहसास हो चुका है कि उसे नॉयना से दूरी बना लेनी चाहिए, और वह लाख कोशिशों के बावजूद उससे दूर रहने की कोशिश कर रहा है। इसी बीच, घर में एक ऐसा तूफान आने वाला है, जो मिहिर को सलाखों के पीछे पहुँचा देगा और तुलसी एक बड़ा कदम उठाएगी।
तुलसी ने अपनी बेटी परी के होने वाले पति रणविजय की जासूसी के लिए एक डिटेक्टिव को हायर किया है, संयोग से उसी डिटेक्टिव को नॉयना के होने वाले पति ने भी हायर किया है। डिटेक्टिव ने दो बड़े रहस्यों का पता लगा लिया है:
लेटेस्ट एपिसोड में डिटेक्टिव तुलसी से मिलने उसके घर पहुँचता है, जिसे देखकर तुलसी हैरान रह जाती है। इसी दौरान, डिटेक्टिव की नजर मिहिर पर पड़ती है और वह हैरान होता है कि नॉयना का बॉयफ्रेंड यहाँ क्या कर रहा है।
ये भी पढ़ें- एमएफ हुसैन को याद कर भावुक हुईं माधुरी, बोलीं- मेरे हर रूप को देखना चाहते थे
एक तरफ जहाँ रणविजय 80 लाख का घपला करके यह मान रहा है कि किसी को कुछ पता नहीं चलेगा, वहीं जल्द ही घर में हंगामा होने वाला है। पुलिस शांति निकेतन पहुँचने वाली है और वह मिहिर को 80 लाख का घपला करने के जुर्म में पकड़कर ले जाएगी। तुलसी यह सब देखकर बहुत हैरान हो जाती है। हालांकि, आने वाले एपिसोड्स में डिटेक्टिव की वजह से यह सच सामने आएगा कि मिहिर ने कुछ नहीं किया है, बल्कि रणविजय ने पैसों का घपला किया है।
इस बीच, मिहिर की गिरफ्तारी के बाद एक और चौंकाने वाला मोड़ आएगा। तुलसी, मिहिर की सारी प्रॉपर्टी अपने नाम करवा लेगी। वहीं, दूसरी तरफ डिटेक्टिव नॉयना के घर पहुँचकर उसे मिहिर के साथ वाली तस्वीर दिखाता है और धमकी देता है कि वह यह तस्वीर तुलसी वीरानी को भी भेजेगा, जिसे सुनकर नॉयना हैरान रह जाएगी।






