क्योंकि सास भी कभी बहू थी के पहले एपिसोड को देख भावुक हुए दर्शक
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi First Episode: टीवी सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी का दूसरा सीजन प्रसारित हो चुका है। 25 साल बाद टीवी पर वापसी करने वाले इस सीरियल को लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय को तुलसी और मिहिर के रूप में वापस देखकर लोगों की पुरानी यादें ताजा हो गई। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने बताया कि वह टीवी से चिपके रह गए। कुछ यूजर्स ने यह कहा है कि वह सिर्फ सीरियल के लिए टीवी देखने बैठे। वहीं कुछ यूजर्स का मानना है कि अब टीवी सीरियल अनुपमा की छुट्टी हो सकती है।
टीवी सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी का दूसरा सीजन टीवी पर प्रसारित हुआ। इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा कि मैं छोटे बच्चों की तरह रो रहा था। सीरियल से उनकी कई सारी यादें जुड़ी हैं। इसके साथ में उन्होंने दो वीडियो क्लिप भी शेयर की। दूसरे यूजर ने लिखा कि सिर्फ इस सीरियल ने ही मुझे वापस से टीवी देखने पर मजबूर कर दिया। वहीं एक अन्य यूजर नाम करण और नंदिनी के जोड़ी की तारीफ की।
I was crying like a baby..so many memories with this title track..😭😭🫂♥️
Also Iconic saas bahu duo savita nd tulsi..♥️
Family values nd bgm 🥰Original original hota hai boss…♥️💥 pic.twitter.com/lSlBCQM91w
— Maggie_Shaggie❤️😋 (@Happysoul124_) July 29, 2025
ये भी पढ़ें- राजा रघुवंशी पर बनेगी फिल्म, प्यार, फरेब और हत्या की होगी सच्ची कहानी
शो में कुछ पुराने चेहरे वापसी करते हुए नजर आ रहे हैं, तो कुछ नए चेहरों की एंट्री भी दिखाई गई है। पहले ही एपिसोड में जबरदस्त ड्रामा दिखाया गया। पहले एपिसोड की दर्शकों ने जमकर तारीफ की है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि जब पहला एपिसोड इतना दमदार है तो आने वाले एपिसोड में जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलेंगे। मिहिर वीरानी का किरदार निभा रहे अमर उपाध्याय ने पहले ही खुलासा कर दिया है कि यह सीरीज लिमिटेड सीरीज है। पिछले सीजन की तरह यह 8 साल तक नहीं चलेगी, बल्कि 10 महीने में इस सीजन को खत्म किया जाएगा।
सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स का यह भी मानना है कि टीआरपी लिस्ट में लगातार नंबर वन की पोजीशन पर बरकरार रहने वाले सीरियल अनुपमा को अब कड़ी चुनौती मिलने वाली है। अब तक टीआरपी लिस्ट में वह एक छत्र राज कर रहा था लेकिन अब उसकी टक्कर का कोई सीरियल टीवी पर प्रसारित हुआ है।