मंदिर में होगी अनुपमा और राही की मुलाकात, फाइनल से पहले ही मां-बेटी का होगा आमना-सामना
Anupamaa Update: टीवी सीरियल अनुपमा के लिए चुनौती इन दिनों बढ़ी हुई है। टीवी पर क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीरियल की शुरुआत होने वाली है, ऐसे में अनुपमा शो को टीआरपी लिस्ट में नंबर वन की पोजीशन पर बने रहने के लिए कड़ी मेहनत की दरकार है और उसी के लिए मेकर्स तैयारी में जुटे नजर आ रहे हैं। शो में जबरदस्त ट्वीट दिखाया जा रहा है। अनुपमा और राही की भिड़ंत फाइनल में होने वाली है। लेकिन उससे पहले दोनों की मुलाकात मंदिर में होती है।
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे की अनुपमा और राही की मुलाकात एक मंदिर में होगी। दरअसल अनुपमा अपनी टीम के साथ बस में अहमदाबाद पहुंच रही है, जहां सड़क पर डांस रानीज के पोस्टर लगे हुए हैं। टीम की सभी महिलाएं पोस्टर में अपनी तस्वीरें देखकर बेहद खुश हो जाती हैं।
ये भी पढ़ें- शुरू हुई रश्मिका मंदाना की मायसा, दमदार एक्शन में आएंगी नजर
इसी बीच अनुपमा को वह पल याद आ जाता है जब उसे यह शहर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा था। रास्ते में एक मंदिर है, जहां से उड़ती हुई चुनरी अनुपमा के खिड़की पर आकर लग जाती है। अनुपमा बस रुकवाएगी और लोगों को सुझाव देगी कि उन्हें कान्हा जी का दर्शन करके आगे बढ़ना चाहिए।
अनुपमा मंदिर में जा रही है, लेकिन उसे यह नहीं पता है कि इस मंदिर में उसकी बेटी राही पहले से ही मौजूद है, जो मंदिर में कान्हा जी से यह आशीर्वाद लेने आई है कि उसका सामना उसकी मां से ना हो, वह अपनी मां की परछाई से भी दूर रहने का आशीर्वाद मांग रही है।
जैसे ही अनुपमा मंदिर पहुंचती है, अनुपमा के हाथ की चुनरी राही के सिर पर चढ़ जाती है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि उसे अपनी मां का आशीर्वाद मिल गया। चुनरी को अपने सिर पर पाकर राही का गुस्सा और बढ़ जाता है, वो उसे फेंक देती है और कहती है कि उसे अनुपमा का आशीर्वाद नहीं चाहिए। लेकिन इस बार अनुपमा भी राही को उसी के अंदाज में जवाब देती है। दोनों के बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिलेगा, जिसकी उम्मीद दर्शक कर रहे हैं, दोनों की मुलाकात के बाद कंपटीशन में क्या कुछ होता है? इस पर सब की निगाहें टिकी हुई है।