क्योंकि सास भी कभी बहू थी: पुलिस हिरासत में अंगद को देख तुलसी हुई परेशान
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Episode 2 Written Update: क्योंकि साथ भी कभी बहू थी टीवी सीरियल के दूसरे सीजन की शुरुआत हो चुकी है। पहले एपिसोड को काफी पसंद किया गया। दूसरे एपिसोड में तुलसी को एक अनचाहा सरप्राइज मिलता है। एनिवर्सरी के मौके पर उसके पास फोन आता है और पता चलता है कि उसके बेटे अंगद को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, उसकी कार का एक्सीडेंट हो गया है और उस पर आरोप है कि वह शराब पीकर गाड़ी चला रहा था।
टीवी सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीजन 2 की शुरुआत हो गई है। 25 साल बाद टीवी पर शो की वापसी हुई तो लोगों ने भी इसे हाथों हाथ ले लिया। पहले एपिसोड को काफी पसंद किया गया, जिसमें तुलसी ने अपने घर के सभी सदस्यों से दर्शकों को इंट्रोड्यूस कराया। वहीं पता चला कि तुलसी और मिहिर की शादी की एनिवर्सरी है। इसी एनिवर्सरी के दौरान तुलसी को एक फोन आता है और उसे पता चलता है कि अंगद को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
ये भी पढ़ें- लाफ्टर शेफ्स 2 विनर एल्विश की चमकी किस्मत, वेब सीरीज में कर रहे एक्टिंग
अंगद के बताए हुए लोकेशन पर जब तुलसी पहुंचती है, तो बेटे को पुलिस स्टेशन में देख कर हैरान हो जाती है, उसे पता चलता है कि अंगद की कार का एक्सीडेंट हुआ है और अंगद पर आरोप है कि वह शराब पीकर गाड़ी चला रहा था, जबकि अंगद तुलसी को बताता है कि उसने शराब नहीं पी है। इतना ही नहीं अंगद अपनी मां से यह भी कहता है कि वह घर पर इस बारे में किसी को कुछ ना बताएं।
अंगद के साथ वापस लौटने के बाद तुलसी और परिवार के बाकी लोग के कटिंग में हिस्सा लेते हैं। उस दौरान मिहिर तुलसी को बताता है कि वह अपने बिजनेस पार्टनर के बेटे के साथ बेटी परी की शादी करने की बात सोच रहा है। तब तुलसी उस से यह कहती है कि हमें यह बात एक बार परी से भी पूछ लेनी चाहिए। वहीं दूसरी तरफ अपने शादी की बात सुनकर परी हैरान नजर आती है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीजन 2 में शो के शुरुआत में ही जबरदस्त प्लॉट तैयार किया गया है। ऐसे में ये अंदाजा लगाना कठिन नहीं है कि आने वाले वक्त में इसमें और भी दिलचस्प ट्विस्ट देखने को मिलेंगे।