क्योंकि सास भी कभी बहू थी: तुलसी और गायत्री का मतभेद पहले ही एपिसोड में हुआ उजगार
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Written Update: क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीरियल टीवी पर वापसी कर चुका है। 29 जुलाई के एपिसोड में दिखाया गया कि तुलसी के वापस लौटने से शांति निकेतन में नई जान आ गई है। पहले एपिसोड में तुलसी और मिहिर की पारिवारिक मूल्यों को दिखाया गया, तो वहीं दूसरी तरफ यहां तुलसी के दुश्मन भी दिखाए गए हैं। आइए जानते हैं पहले एपिसोड में क्या कुछ हुआ है।
क्योंकि सास भी कभी बहू थी के पहले एपिसोड की शुरुआत गायत्री मंत्र के साथ होती है। जहां तुलसी वरांदा और तुलसी के महत्व को समझाती है। टाइटल ट्रैक बैकग्राउंड में सुनाई देता है और वह पिछले सीजन की ही तरह परिवार के सभी लोगों को इंट्रोड्यूस कराती है।
ये भी पढ़ें- Anupamaa Update: अनुपमा के सामने गिड़गिड़ाएगा पूरा शाह परिवार
तुलसी अपनी शादी की 38वीं सालगिरह पर बा को याद करती है और बेहद भावुक हो जाती है। इतना ही नहीं वह अपनी सास सविता से बात करने लगती है, लेकिन अचानक उसे पता चलता है कि उसकी सास अभी दुनिया में नहीं है। वह ख्याल में मौजूद अपनी सास से बात कर रही थी। वहीं दूसरी तरफ हिरेन तेजवानी और गौरी प्रधान जो तुलसी के बेटे और बहू का किरदार निभा रहे हैं। करण और नंदिनी के रोल में नजर आ रहे हैं। वह अपनी मां तुलसी के घर के काम में मदद करते हैं और पिता मिहिर से भी कहते हैं कि उन्हें भी ऐसा ही करना चाहिए।
मिहिर काम से वापस लौटता है और सीधे अपने कमरे में चला जाता है, यह देखकर गायत्री जो तुलसी के दुश्मन के रूप में दिखाई गई है। उसका मजाक बनाती है। गायत्री की हरकत से नाराज होकर तुलसी अकेले कमरे में जाकर रोने लगती है। इसी बीच मिहिर तुलसी को एनिवर्सरी का बड़ा सरप्राइज देता है, जिसे देखकर वह भावुक हो जाती है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि पहले ही एपिसोड में जबरदस्त मसाला दिखाया गया है। ऐसे में अपकमिंग एपिसोड को लेकर दर्शकों के बीच रोमांच पैदा हो गया है और यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि शो पहले की तरह जादू जगाने में कामयाब रहेगा।