
नॉयना की साजिश खत्म! तुलसी को पता चली मिहिर की सच्चाई, दूसरी तरफ अंगद से दूर से मिलकर इमोशनल हुए मिहिर
KSBKBT 2 Spoiler: टीवी के आइकॉनिक सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की कहानी इस समय एक बड़े ड्रामे से गुज़र रही है, जहाँ तुलसी और मिहिर के रिश्ते को तोड़ने के लिए नॉयना लगातार साज़िश रच रही है। नॉयना ने मिहिर को अलग करने की ठान ली है और अब वह झूठी शादी का दिखावा कर रही है, साथ ही मिहिर को प्यार का एहसास दिलाने की कोशिश कर रही है। हालांकि, मिहिर ने साफ कर दिया है कि वह न तो नॉयना से और न ही तुलसी से उस हद तक प्यार करता है।
अब कहानी में एक सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट आने वाला है। मिहिर बार-बार तुलसी पर प्रॉपर्टी के पेपर्स स्वीकार करने का दबाव डाल रहा था, जिसे अब तुलसी एक्सेप्ट कर लेगी। तुलसी का यह फैसला किरण को चौंका देगा, जिस पर वह जवाब देगी कि “अगर मिहिर मेरे नाम सबकुछ कर रहे हैं तो उसके पीछे भी तो कोई वजह होगी।” तुलसी का यह बयान इशारा करता है कि उसे अब मिहिर और नॉयना की सच्चाई के बारे में कहीं न कहीं पता चल चुका है।
दरअसल, तुलसी ने रणविजय की सच्चाई सबके सामने लाने के लिए एक डिटेक्टिव को काम पर लगाया है। संयोगवश, नॉयना के होने वाले पति ने भी उसी डिटेक्टिव को नॉयना के बारे में पता लगाने के लिए कहा है।
बड़ा सबूत: डिटेक्टिव के हाथ अब मिहिर और नॉयना की फोटो लग गई है, जो उनके बीच चल रही साज़िश को साबित करती है।
चौंकाने वाला खुलासा: डिटेक्टिव जब तुलसी से मिलने पहुँचता है, तो वहाँ मिहिर को देखकर चौंक जाता है। जल्द ही शो में बड़ा धमाका होने वाला है और सबके सामने मिहिर और नॉयना की सच्चाई आने वाली है।
ये भी पढ़ें- कन्फर्म! सामंथा रुथ प्रभु और डायरेक्टर राज निदिमोरू ने गुपचुप तरीके से की शादी
कहानी के दूसरे ट्रैक पर, मिहिर कहीं जाते हुए अपने बेटे अंगद को देख लेता है। अंगद को देखकर मिहिर इमोशनल हो जाता है। अंगद भी अपने पिता को देख इमोशनल होता है और दूर से ही हाथ जोड़ लेता है।
मिहिर गाड़ी से उतरकर अंगद से मिलना चाहता है, लेकिन तभी उसकी नज़र वृंदा पर पड़ती है। मिहिर को अंगद और वृंदा की शादी और कैसे उसने अपने बेटे को घर से बाहर निकाला था, वह सारी बातें याद आ जाती हैं। इस दर्द भरी याद की वजह से वह रुक जाता है और दोबारा गाड़ी में बैठ जाता है, जिससे पिता-पुत्र का अधूरा मिलन रह जाता है।
जब तुलसी प्रॉपर्टी के पेपर्स को एक्सेप्ट कर लेती है, तो किरण उससे सवाल करता है। तुलसी जवाब देती है कि मिहिर के इस दबाव के पीछे कोई न कोई वजह ज़रूर होगी। तुलसी की यह समझदारी दर्शाती है कि वह नॉयना की साज़िश को भांप चुकी है और अब वह सच्चाई का पता लगाने के लिए चुपचाप मिहिर के गेम में शामिल हो रही है।






