कोरियन सिंगर ने दोस्तों संग किया जबरदस्त डांस (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Korean Singer Viral Video: भोजपुरी गानों की दीवानगी अब सिर्फ भारत तक सीमित नहीं रह गई है, बल्कि इसकी गूंज विदेशों में भी सुनाई देने लगी है।
हाल ही में साउथ कोरिया के मशहूर सिंगर और एक्टर आउरा ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के पॉपुलर गाने ‘नथुनिया 2’ पर डांस किया, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, आउरा, जिनका असली नाम पार्क मिन-जून है, अक्सर भारतीय संस्कृति और गानों को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो बनाते रहते हैं। लेकिन इस बार उन्होंने भोजपुरी म्यूजिक को अपना मंच बनाया और वो भी खेसारी के सुपरहिट गाने पर। वीडियो में आउरा और उनके दो कोरियन दोस्त बेहद एनर्जी के साथ ‘नथुनिया 2’ पर थिरकते नजर आ रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो के कैप्शन में आउरा ने लिखा, “3 भोजपुरी कोरियन्स, क्या आप जानते हैं भोजपुरी स्टाइल?” वीडियो के बैकग्राउंड में बज रहा है खेसारी लाल यादव का हालिया सुपरहिट गाना, जो यूट्यूब पर एक समय नंबर 1 ट्रेंडिंग में था और अब भी टॉप लिस्ट में बना हुआ है।
खेसारी के फैंस इस वीडियो को देखकर बेहद उत्साहित हैं। खुद खेसारी लाल यादव ने भी इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किया, जिससे आउरा के अकाउंट पर भोजपुरिया फैंस की बाढ़ आ गई। एक फैन ने कमेंट किया, “देखा खेसारी भईया का जलवा, कोरियन भी नाचने लगे!” वहीं दूसरे ने लिखा, “खेसारी के गाने अब वर्ल्डवाइड ट्रेंड कर रहे हैं।”
आउरा की भारत में भी खास फैन फॉलोइंग है। वो ‘बिग बॉस 17’ में गेस्ट के तौर पर नजर आ चुके हैं और ‘झलक दिखला जा 11’ में कंटेस्टेंट भी रह चुके हैं। भारत के प्रति उनका प्यार और आदर उनके हर वीडियो में साफ नजर आता है, और अब भोजपुरी गाने पर डांस कर उन्होंने भोजपुरी प्रेमियों का भी दिल जीत लिया है।
ये भी पढ़ें- सावन से पहले पवन सिंह का गाना ‘हरियर चूड़ियां खातिर’ रिलीज, भक्ति में डूबे फैंस
आपको बता दें, खेसारी लाल यादव का यह गाना कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ था और रिलीज होते ही यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा। पहले यह #1 ट्रेंडिंग में था, अब #3 पर बना हुआ है और जैसे ही आउरा का यह वीडियो वायरल हुआ, तो खेसारी लाल ने उसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। जिसके बाद उनके फैंस ने आउरा के अकाउंट पर जाकर तारीफों की बौछार कर दी।