
Rani Chatterjee And Ayodhya Mahotsav (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Rani Chatterjee Ayodhya Mahotsav: भोजपुरी सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री रानी चटर्जी अब अयोध्या में होने वाले प्रतिष्ठा द्वादशी के मुख्य समारोह का हिस्सा बनने जा रही हैं। यह समारोह 31 दिसंबर से शुरू होकर 2 जनवरी तक चलने वाला है।
अभिनेत्री ने खुद सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी और साथ ही बताया कि वह साल 2026 में अपनी जिंदगी में कोई बदलाव क्यों नहीं चाहती हैं।
रानी चटर्जी ने इंस्टाग्राम पर एयरपोर्ट के वेटिंग एरिया से एक वीडियो पोस्ट किया। उन्होंने बताया कि वह महोत्सव का हिस्सा बनने के लिए अयोध्या आई हैं और यह उनके लिए गर्व की बात है।
अभिनेत्री ने कहा, “नया साल है और नए साल के मौके पर अयोध्या आना पूरे साल को सार्थक करता है। अयोध्या महोत्सव का हिस्सा बनना मेरे लिए खुशी और गर्व दोनों की बात है।”
आमतौर पर हर कोई नए साल पर रेजोल्यूशन लेता है, लेकिन रानी चटर्जी का मिजाज काफी अलग है। साल 2026 के लिए अपने रेजोल्यूशन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा:
रानी ने कहा कि उनका साल 2025 बहुत शानदार बीता है।
उन्होंने कहा, “मैं इसी एनर्जी के साथ साल 2026 में प्रवेश करूंगी और उम्मीद करूंगी कि साल बेहतरीन हो।”
उन्होंने साफ किया, “मुझे जिंदगी में कोई बदलाव नहीं लाने हैं, क्योंकि मैं खुद की फेवरेट हूं।”
रानी चटर्जी हमेशा दिलखुश मिजाज की रही हैं और हर मुद्दे पर अपनी राय खुलकर रखती हैं।
ये भी पढ़ें- बैटल ऑफ गलवान से होगा अल्फा का क्लैश या सलमान खान की फिल्म के आगे पोस्टपोन होगी आलिया भट्ट की फिल्म
हाल ही में रानी ने क्षेत्रीय भाषाओं और टीवी सीरियल्स को लेकर भी खुलकर बात की थी। उनका मानना है कि कलाकार को भाषा से बांधा नहीं जा सकता है, क्योंकि हर भाषा उनके लिए एक जैसी है।
उन्होंने कहा कि हिंदी कलाकार भोजपुरी में और भोजपुरी कलाकार हिंदी सीरियल्स में काम कर सकते हैं, क्योंकि “कलाकार सिर्फ कलाकार होता है और कोई भी भाषा उसे सीमित नहीं कर सकती है।”
रानी ने यह बात ऐसे समय कही है जब भोजपुरी की वरिष्ठ अदाकारा नीलम वरिष्ट कलर्स टीवी के आगामी शो ‘मौनरागम-गुनगुनाती खामोशी’ के जरिए पहली बार हिंदी सीरियल की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं।






