
आमिर खान-किरण राव लव स्टोरी: 'लगान' के सेट से शुरू हुआ सफर, 15 साल बाद 'हैप्पी डिवोर्स' पर खत्म
Aamir Khan Kiran Rao Relationship: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान और फिल्ममेकर किरण राव की प्रेम कहानी, दोस्ती, शादी और फिर तलाक तक का सफर हमेशा चर्चा का केंद्र रहा है। 15 साल के इस रिश्ते की शुरुआत 2001 में फिल्म ‘लगान’ के सेट पर हुई थी, जहाँ किरण असिस्टेंट डायरेक्टर थीं। हालांकि, तब आमिर अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता से शादीशुदा थे, लेकिन 2002 में तलाक के बाद, एक मुश्किल दौर में किरण राव ने उनकी जिंदगी में एक दोस्त बनकर प्रवेश किया और यहीं से उनका रोमांटिक सफर शुरू हुआ।
आमिर खान ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि रीना से तलाक के बाद वह दुखी थे, तभी उन्हें किरण का फोन आया और उस आधे घंटे की बातचीत ने उनकी उदासी को दूर कर दिया। इस घटना के बाद दोनों के बीच की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। इस रिश्ते को शादी का नाम देने से पहले, दोनों ने लगभग दो साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहने का फैसला किया। आखिरकार, दिसंबर 2005 में उन्होंने शादी कर ली और 2011 में सरोगेसी के जरिए उनके बेटे आज़ाद राव खान का जन्म हुआ।
‘लगान’ के सेट पर केवल यूनिट मेंबर के रूप में मिलने के बाद, आमिर और किरण के बीच की नजदीकियां आमिर की पहली शादी टूटने के बाद बढ़ीं। आमिर ने बताया था कि जब वह भावनात्मक रूप से कमजोर थे, तब किरण के साथ बिताया गया समय उन्हें खुशी देता था। यह रिश्ता अचानक नहीं शुरू हुआ, बल्कि एक मजबूत दोस्ती की नींव पर टिका था। दो साल के लिव-इन रिलेशनशिप के दौरान उन्होंने एक-दूसरे को गहराई से समझा और 2005 में शादी करने का फैसला किया।
ये भी पढ़ें- श्रद्धा कपूर का ‘गाजर ऑब्सेशन’: एक्ट्रेस को क्यों इतना पसंद है गाजर? जानें इसके चमत्कारी फायदे
शादी के बाद, आमिर और किरण ने न सिर्फ एक परिवार बनाया, बल्कि एक सफल प्रोफेशनल पार्टनरशिप भी निभाई। उनके बेटे आज़ाद राव खान का जन्म सरोगेसी के जरिए 2011 में हुआ, जिसकी परवरिश दोनों ने मिलकर की। इसके अलावा, उन्होंने आमिर खान प्रोडक्शंस के तहत ‘धोबी घाट’ जैसी फिल्मों में भी साथ काम किया और ‘पानी फाउंडेशन’ जैसे सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रहे। यह साझेदारी दिखाती है कि उनका रिश्ता सिर्फ पति-पत्नी का नहीं, बल्कि गहरी दोस्ती का भी था।
जुलाई 2021 में, शादी के 15 साल बाद, दोनों ने एक संयुक्त बयान जारी कर अपने तलाक की घोषणा की। हालांकि इस खबर ने सबको चौंका दिया, लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि वे पति-पत्नी के रूप में अलग हो रहे हैं, पर सह-माता-पिता (Co-parents) और विस्तारित परिवार के रूप में हमेशा साथ रहेंगे। किरण राव ने बाद में स्वीकार किया था कि वह आमिर की बड़ी शख्सियत से ओवरशैडो महसूस कर रही थीं और अपनी पहचान बनाना चाहती थीं। उनका यह अलगाव आज भी ‘हैप्पी डिवोर्स’ के रूप में जाना जाता है, क्योंकि वे अपने बेटे और प्रोजेक्ट्स के लिए आज भी साथ काम कर रहे हैं।






