खुशी मुखर्जी अतरंगी पहनावे को लेकर हो चुकी हैं ट्रोल
मुंबई: खुशी मुखर्जी अपने अतरंगी फैशन स्टाइल को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। उनका कहना है कि उन्हें उर्फी जावेद और हॉलीवुड एक्ट्रेसेस से इंस्पिरेशन मिलती है। कुछ समय पहले उन पर यह आरोप लगा था कि वह बिना अंडरगारमेंट पहने अजीबोगरीब कॉस्ट्यूम पहनकर पैपराजी को पोज दिया करती थी। फलक नाज समेत सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स में उन्हें अंडरगारमेंट पहनने की सलाह दे दी थी। फिलहाल खुशी मुखर्जी अपनी करोड़ों की इनकम को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। उन्होंने खुद दावा किया है कि 2 महीने के भीतर घर बैठे उन्होंने 10 करोड़ रुपए कमाए हैं।
एक इंटरव्यू के दौरान खुशी मुखर्जी ने यह दावा किया कि उन्होंने एक वीडियो बनाया था, जिसे बेचकर उन्होंने मोटी रकम हासिल की। जब उनसे पूछा गया वीडियो कहां और कैसे बेचे गए? तो खुशी मुखर्जी ने बताया कि उन्होंने एक ऐप बनाया था जो अभी भी मौजूद है, लेकिन अब उसका कंटेंट उन्होंने बदल दिया है। इसी ऐप पर वीडियो बेचे थे। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अश्लील कंटेंट परोस रही हैं, तो उन्होंने जवाब दिया वैसा कोई कंटेंट नहीं था। वेब सीरीज जैसा था। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुद ही यह दावा किया है कि 2 महीने में उन्होंने 10 करोड़ की कमाई की है।
ये भी पढ़ें- धनुष और कृति सेनन के तेरे इश्क में फिल्म की शूटिंग हुई पूरी, जानिए रिलीज डेट
कौन हैं खुशी मुखर्जी
खुशी ने बताया कि उनके ऐप पर जब लोग आते हैं तो इसके लिए उसकी कीमत चुकानी पड़ती है, तब जाकर वह ऐप अनलॉक होता है, हालांकि ऐप पर उन्होंने किस तरह का कंटेंट बेचा था इसके बारे में उन्होंने जानकारी नहीं दी, लेकिन उन्होंने यह जरूर बताया कि वहां कुछ अश्लील नहीं होता है, बस नॉर्मल है हेलो होती है। खुशी मुखर्जी के बारे में अगर बात करें तो वह टीवी रियलिटी शो स्प्लिट्सविला में नजर आ चुकी हैं। वो सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैं। सोशल मीडिया पर उनके अतरंगी ड्रेस वाले कई सारे वीडियो उपलब्ध है। उनके पहनावे को लेकर सोशल मीडिया पर लोग कई बार उन्हें ट्रोल कर चुके हैं। उनके पहनावे को अश्लील बताया जाता है।